Last Updated:May 11, 2025, 17:45 ISTकैंसिल्ड चेक आपकी बैंक डिटेल्स वेरिफाई करने के लिए जरूरी होता है, जैसे सैलरी अकाउंट, EPF, SIP, EMI, इंश्योरेंस क्लेम, लोन अप्रूवल और म्यूचुअल फंड निवेश में. इससे पेमेंट गलत अकाउंट में नहीं जाता.नई दिल्ली. आपने देखा होगा कि जब भी आप किसी फाइनेंशियल सर्विस के लिए अप्लाई करते हैं — चाहे वो नया सैलरी अकाउंट हो, इंश्योरेंस क्लेम, म्यूचुअल फंड SIP या फिर EPF विदड्रॉ — तो बैंक या कंपनी आपसे ‘Cancelled Cheque’ यानी कैंसिल्ड चेक की मांग करती है. लेकिन कई लोगों को यह ठीक से समझ नहीं आता कि जब चेक से पेमेंट होना ही नहीं, तो फिर इसकी जरूरत क्यों?
असल में, कैंसिल्ड चेक एक ऐसा डॉक्युमेंट है जिससे आपकी बैंक डिटेल्स (जैसे अकाउंट नंबर, IFSC कोड, बैंक ब्रांच, खाता धारक का नाम) वेरिफाई की जा सकती हैं. चूंकि इस पर ‘CANCELLED’ शब्द बड़ा लिख दिया जाता है, इसलिए इसका कोई पेमेंट वैल्यू नहीं रहता.
कहां-कहां काम आता है कैंसिल्ड चेक?
सैलरी अकाउंट खोलने में
EPF निकालने या ट्रांसफर में
SIP या EMI के लिए ऑटो डेबिट सेटअप में
इंश्योरेंस क्लेम लेने के समय
लोन अप्रूवल के वक्त
म्यूचुअल फंड में निवेश के दौरान
फायदा क्या है?इससे बैंक या कंपनी को यह पक्का भरोसा हो जाता है कि जो अकाउंट डिटेल आपने दी हैं, वे असली और एक्टिव हैं. इससे पेमेंट गलत अकाउंट में जाने का खतरा नहीं रहता.
क्या इसमें फ्रॉड का रिस्क है?अगर आप चेक पर सिर्फ ‘CANCELLED’ बड़े अक्षरों में लिखते हैं और कोई साइन या ब्लैंक स्पेस नहीं छोड़ते, तो इसका दुरुपयोग नहीं हो सकता. हां, चेक देते समय यह जरूर देख लें कि वह साफ-सुथरा और बिना कटे-फटे हो. कैंसिल्ड चेक दिखने में मामूली लगे, लेकिन इसकी अहमियत बहुत बड़ी है. यह न सिर्फ आपकी डिटेल्स को वेरिफाई करता है, बल्कि आपके पैसे को भी गलत जगह जाने से बचाता है.
Jai Thakurजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ेंजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessकैंसिल्ड चेक क्यों मांगता है बैंक? जानिए इसके पीछे की असली वजह
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News