पुष्कर (अजमेर) सोशल मीडिया पर झूठी और भ्रामक जानकारी फैलाने के मामले में पुष्कर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने फेसबुक पर जयपुर में बहुत बड़ा धमाका शीर्षक से झूठी पोस्ट डालकर जनमानस में भ्रम फैलाने का प्रयास किया।
Trending Videos
जिला पुलिस सोशल मीडिया सेल को उक्त पोस्ट की जानकारी प्राप्त होने के पश्चात अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दीपक कुमार और वृत्ताधिकारी रामचन्द्र चौधरी के निर्देशन में कार्रवाई के आदेश दिए गए। पुष्कर थानाधिकारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पोस्ट करने वाले व्यक्ति की पहचान की।
ये भी पढ़ें- रेंज ऑफिसर को ही खींच ले गया बाघ, वन कर्मियों ने पीछा किया लेकिन नहीं बचा पाए जान
आरोपी की पहचान राजूनाथ पुत्र सुगन नाथ (उम्र 51 वर्ष) निवासी ग्राम कुडकी, हाल निवासी पोकरियों की ढाणी, गनाहेड़ा (पुष्कर) के रूप में हुई। आरोपी पुष्कर में एक फैक्टरी में सिलाई का कार्य करता है। पुलिस टीम ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तथा उसके मोबाइल फोन से भ्रामक पोस्ट को हटवाया।
ये भी पढ़ें- पोहड़ा गांव में हैंड ग्रेनेड व जंग लगे कारतूस मिले, अब भारतीय सेना इसकी जांच करेगी
प्रथम दृष्टया में सामने आया कि आरोपी ने सनसनी फैलाने की नीयत से यह पोस्ट साझा की थी। पुलिस द्वारा आगे की जांच जारी है और जरूरत पड़ने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी सूचना को साझा करने से पहले उसकी सत्यता की पुष्टि अवश्य करें। किसी भी प्रकार की झूठी या भ्रामक जानकारी फैलाना कानूनन अपराध है। यदि किसी को इस प्रकार की कोई सूचना प्राप्त होती है, तो तुरंत नजदीकी थाना या पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचित करें। पुलिस का यह त्वरित कदम सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की दिशा में सराहनीय माना जा रहा है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network