Image Source : फाइल फोटो
सोशल मीडिया यूजर्स के लिए जारी हुए दिशा निर्देश।
भारत पाकिस्तान के बीच इस समय युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं। पहलगाम हमले के बाद भारत की तरफ से की गई कार्रवाई से तिलमिलाया पाकिस्तान लगातार भारत को उकसाने की कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान भारत में लगातार हवाई हमले कर रहा है। हालांकि उसके सभी हवाई हमलों को भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने पूरी तरह से नाकाम कर दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान भारत को नुकसान पहुंचाने के इरादे से डिजिटल वर्ल्ड का भी सहारा ले सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की तरफ से नागरिकों के लिए कुछ निर्देश जारी किए गए हैं।
तनावपूर्ण माहौल के बीच में आईटी मंत्रालय ने एक लिस्ट जारी की है जिसमें नागरिकों को बताया गया है कि ‘क्या करें और क्या न करें’। मंत्रालय ने नागरिकों की सेफ्टी के लिए इस लिस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जारी किया है। आपको बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद सोशल मीडिया में तरह-तरह की भ्रामक खबरें फैलाई जा रही हैं, और इन्हीं से लोगों को बचाने के लिए अब मंत्रालय की तरफ से गाइडलाइन जारी की गई है।
MeitY ने X पर पोस्ट करके देश के नागिरकों को सतर्क रहने और जिम्मेदार बनने के लिए कहा गया है। मंत्रालय ने लिखा कि इंटरनेट की दुनिया में ऑनलाइन सुरक्षा का ध्यान रखें। अगर आप ऑनलाइन हैं तो अलर्ट रहें और किसी भी तरह की फेक और भ्रामक जानकारी में फंसने से बचें। मिनिस्ट्री ने लिखा- देशभक्त बन, सतर्क रहें और सुरक्षित रहें। मंत्रालय की तरफ से गलत जानकारी की रिपोर्ट करने के लिए वॉट्सऐप नंबर और ईमेल आईडी भी दी गई है। अगर आपको कोई फेक और भ्रामक न्यूज मिलती है तो आप 8799711259 नंबर पर वॉट्सऐप करके रिपोर्ट कर सकते हैं। इसके अलावा आपके पास ऐसी खबरों को [email protected] पर मेल करने का भी ऑप्शन है।
इंटरनेट यूजर्स को क्या करना चाहिए?
अगर आप इंटरनेट इस्तेमाल कर रहे हैं तो सिर्फ सरकारी सूचनाएं, हेल्पलाइन नंबर और राहत कार्यों की सही जानकारी को ही दूसरों के साथ शेयर करें।
अगर आप किसी भी खबर को शेयर कर रहे हैं तो पहले सरकारी सूत्रों से उसकी सच्चाई जांच लें।
अगर आपको डिजिटल वर्ल्ड पर कोई गलत खबर दिखती है तो तुरंत उसकी रिपोर्ट करें।
इंटरनेट यूजर्स ‘क्या न करें’
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या फिर किसी और प्लेटफॉर्म पर सेना की गतिविधी की जानकारी शेयर न करें।
किसी भी जानकारी को बिना जांचे आगे की तरफ न बढ़ाएं
सोशल मीडिया पर या फिर किसी और प्लेटफॉर्म पर ऐसी पोस्ट को शेयर न करें जिससे सांप्रजायिक तनाव को बढ़ावा मिल सकता है।
आपको बता दें कि भारत आतंकवाद से लड़ने के लिए लगातार पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठा रहा है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद सूचना और प्रसारण मंत्रालय की तरफ से ओटीटी प्लेटफॉर्म, मीडिया स्ट्रीमिंग सर्विस और दूसरी कंपनियों के लिए भी निर्देश जारी किए गए थे। मंत्रालय ने सभी प्लेटफॉर्म्स को पाकिस्तान की वेब सीरीज, गाने, पॉडकास्ट, वेब सीरीज और दूसरे प्रोग्राम को भारत में तुरंत बैन करने के निर्देश दिए थे।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News