Jio लाया 98 दिन का सस्‍ता र‍िचार्ज प्‍लान, म‍िल रहा unlimited Calling और 200GB डेटा

Must Read

Last Updated:May 10, 2025, 14:20 ISTर‍िलायंस के Jio ने 899 रुपये का प्रीपेड प्‍लान पेश क‍िया है. इसमें अनल‍िम‍िटेड कॉल‍िंग के साथ 98 द‍िनों की वैधता म‍िल रही है.इस प्‍लान में और कौन से बेनेफ‍िट्स म‍िल रहे हैं, जानें 900 रुपये से कम दाम ज‍ियो का र‍िचार्ज प्‍लान हाइलाइट्सJio का 899 रुपये का प्लान 98 दिनों की वैधता के साथ आता है.इस प्लान में 200GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है.यूजर्स को JioCinema, JioTV और 50GB क्लाउड स्टोरेज भी मिलता है.Jio Rs 899 Recharge Plan: अगर आप ज‍ियो का नंबर यूज कर रहे हैं और हर महीने र‍िचार्ज कराकर थक चुके हैं तो अब आपके ल‍िए अच्‍छी खबर आ गई है. ज‍ियो अपने ऐसे यूजर्स जो लंबी अवध‍ि का र‍िचार्ज प्‍लान चाहते हैं, उनके ल‍िए 98 द‍िनों का प्‍लान लेकर आया है. सबसे खास बात ये है क‍ि इस र‍िचार्ज प्‍लान की कीमत 900 रुपये से कम है.

Jio का 899 रुपये वाला प्‍लान:ज‍ियो के ज‍िस 98 द‍िनों वाले र‍िचार्ज प्‍लान की बात कर रहे हैं, उसकी कीमत 899 रुपये है. इस प्‍लान में अनल‍िम‍िटेड लोकल और एसटीडी कॉल‍िंग के साथ रोजाना 100 SMS फ्री म‍िल रहा है. हर द‍िन 2GB डेटा म‍िल रहा है. यानी  टोटल 180GB का डेटा यूजर्स को म‍िलेगा. इसके अलावा यूजर को 20GB का बोनस डेटा म‍िल रहा है. इसके बाद टोटल डेटा 200GB हो जाता है.

OTT और क्‍लाउड स्‍टोरेज का फायदा भीJio इस प्‍लान में कुछ ऐड-ऑन बेनेफ‍िट्स भी दे रहा है. जैसे क‍ि 90 द‍िनों के ल‍िए फ्री JioCinema (हॉटस्‍टार) सब्‍सक्र‍िप्‍शन, 50GB Jio AI क्‍लाउड स्‍टोरेज और JioTV का एक्‍सेस भी म‍िल रहा है. यह प्लान खासतौर पर उन यूजर्स के लिए बनाया गया है जो OTT स्ट्रीमिंग का आनंद लेते हैं, चलते-फिरते काम करते हैं, या बार-बार रिचार्ज की चिंता किए बिना जुड़े रहना चाहते हैं.

(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,DelhihometechJio लाया 98 दिन का सस्‍ता र‍िचार्ज प्‍लान, म‍िल रहा unlimited Calling और 200GB

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -