Udaipur News: देबारी में भारतीय सेना के लिए सुंदरकांड और महाआरती, वीर सैनिकों की सलामती की प्रार्थना

Must Read

आतंकवाद के खिलाफ चल रहे भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर देशभर में प्रार्थनाओं और समर्थन का सिलसिला जारी है। इसी भावनात्मक लहर के अंतर्गत उदयपुर के बेदला स्थित बागवाले हनुमान मंदिर में भाजपा देबारी मंडल के कार्यकर्ताओं और हनुमान भक्तों ने सामूहिक सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया। कार्यक्रम के अंत में बालाजी मंदिर के महंत कमलेश जी वैष्णव ने महाआरती कर वीर बजरंग बली से मां भारती के रणबांकुरों की रक्षा और सेना की विजय के लिए आशीर्वाद मांगा।

ये भी पढ़ें:  Rajasthan News: जयपुर मेट्रो में बम की धमकी, एजेंसियां अलर्ट; ई-मेल में किया गया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र

मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह राठौड़ ने बताया कि सीमा पर हालात तनावपूर्ण हैं और हमारे जवान दिन-रात आतंकवाद का मुकाबला कर रहे हैं। ऐसे में उनके मनोबल और सफलता के लिए समाज का आध्यात्मिक सहयोग भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि भगवान हनुमान बल, बुद्धि और विजय के प्रतीक हैं, इसलिए यह आयोजन सैनिकों को ऊर्जा और सुरक्षा प्रदान करने की सामूहिक प्रार्थना है।

देबारी मंडल के अन्य मंदिरों में भी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा महाआरती और प्रार्थना कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों और श्रद्धालुओं ने भाग लिया। देशवासी यही प्रार्थना कर रहे हैं कि ऑपरेशन सिंदूर सफल हो और भारत के वीर सपूत सुरक्षित लौटें।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -