Image Source : FILE
ऑपरेशन सिंदूर ब्लैकआउट्स गैजेट्स
Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच देश के कई सीमावर्ती इलाकों में ब्लैकआउट का ऐलान किया गया है। पाकिस्तान की तरफ से किए जा रहे कायराना हरकत को देखते हुए सरकार इस ब्लैकआउट को आने वाले कई और दिनों तक जारी रख सकती है।
ब्लैकआउट के समय पूरे इलाके की बिजली कुछ घंटों या फिर पूरी रात के लिए काट दी जाती है। कभी-कभी सुरक्षा कारणों से पावरग्रिड को दिन में भी बंद रखा जाता है। अगर, आप भी सीमावर्ती इलाके में रहते हैं और आपके एरिया में ब्लैकआउट हो रहा है, तो आप अपने साथ ये 5 गैजेट्स रख सकते हैं।
सोलर चार्जिंग पावरबैंक
पावरकट होने के बाद आपके पास इमरजेंसी पावरसोर्स का होना जरूरी है। इन दिनों मार्केट में सोलर से चार्ज होने वाले पावरबैंक उपलब्ध हैं। इन पावरबैंक को आप दिन में धूप में रखकर चार्ज कर सकते हैं। रात के समय में इन पावरबैंक का इस्तेमाल करके आप अपने स्मार्टफोन, टैबलेट्स या अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स को चार्ज कर सकते हैं।
सोलर लाइट
ये इमरजेंसी लाइट्स सोलर पावर पर चार्ज हो सकते हैं। आपको ई-कॉमर्स वेबसाइट पर इस तरह के कई इमरजेंसी लाइट्स मिल जाएंगे, जिन्हें आप दिन के समय धूप में चार्ज कर सकते हैं और रात के समय रोशनी के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही, आप USB बल्ब भी रख सकते हैं, जिसे आप पावरबैंक में लगाकर रोशनी के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
पॉकेट वाई-फाई डोंगल
ब्लैकआउट के समय बिजली नहीं आने पर आप अपने घर में पॉकेट वाई-फाई डोंगल रख सकते हैं। इसके जरिए आप इंटरनेट से अपने कई डिवाइस जैसे कि स्मार्टफोन, टैबलेट्स, लैपटॉप आदि को कनेक्ट कर सकते हैं। इमरजेंसी के दौरान ये पॉकेट डिवाइस काफी काम आ सकते हैं।
रिचार्जेबल मिनी फैन
गर्मियों के समय ब्लैकआउट होने पर सबसे ज्यादा दिक्कत होती है। ऐसे में आप रिचार्जेबल मिनी फैन अपने घर में रख सकते हैं, जिसे आप दिन में चार्ज करके बिजली नहीं होने पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
पॉकेट FM
अगर, आप स्मार्टफोन इस्तेमाल नहीं करते हैं या फिर आपके एरिया में इंटरनेट शटडाउन कर दिया जाता है, तो आप रेडियो के जरिए सही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास पॉकेट FM होना चाहिए। पॉकेट FM के जरिए आप देश-दुनिया की सही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News