अब सीवरेज चैंबर जाम होते ही मोबाइल पर मिलेगा मैसेज | Now you will get a message on your mobile as soon as the sewerage chamber gets jammed

Must Read

तीन लेवल की मिलेगी जानकारी संबंधित फर्म के सीनियर मार्केटिंग मैनेजर विशाल व्यास के अनुसार सीवरेज मॉनिटरिंग सिस्टम में सीवरेज चैंबर में मौजूद पानी और सिल्ट की तीन लेवल की जानकारी प्राप्त होती रहती है। इसमें चैंबर के 0 से 50 प्रतिशत पानी के लिए हेल्दी, 50 से 80 प्रतिशत पानी होने पर क्लॉक और 80 प्रतिशत से अधिक पानी भरा होने पर चॉक का मैसेज प्राप्त होता है। चैंबर में 50 से 80 प्रतिशत पानी एकत्र होते ही वार्निंग का मैसेज मिलना शुरू हो जाएगा। ऐसे करता है सिस्टम कार्य कंपनी के सीनियर मार्केटिंग मैनेजर के अनुसार किसी सीवरेज चैंबर में पानी के लेवल की जानकारी सेंसर से कंट्रोलर तक पहुंचेगी। कंट्रोलर यह जानकारी मॉडम को भेजेगा। आगे यह जानकारी एप के माध्यम से निर्धारित पोर्टल अथवा मोबाइल नंबरों पर पहुंचेगी। इसमें जोन, लोकेशन, चैंबर नंबर सहित सीवरेज चैंबर जाम की स्थिति की जानकारी प्रत्येक मिनट की जानकारी मिलती रहेगी। यह सिस्टम विद्युत, सोलर ऊर्जा या बैट्री तीनों से चल सकता है। इसका बॉक्स चैंबर के नजदीकी विद्युत पोल पर लगेगा। डेमो में जानी कार्यप्रणाली नगर निगम के अधीक्षण अभियंता ललित ओझा के अनुसार सीवरेज मॉनिटरिंग सिस्टम की कार्यप्रणाली, रखरखाव और इससे संबंधित सुविधाओं आदि की जानकारी प्राप्त की गई है। यह जानकारी निगम आयुक्त के समक्ष प्रेषित की जाएगी।डेमो के दौरान निगम एक्सईएन पवन बंसल, एईएन संजय ठोलिया, एईएन बजरंग कुमावत, जेईएन रमेश चौधरी,जेईएन रामचन्द्र चौधरी जेईएन दीपांशु अग्रवाल, सीवरेज अनुबंधित फर्म के प्रतिनिधि राजपाल यादव सहित कई क्षेत्रवासी मौजूद रहे। संभावनाएं तलाश रहे सीवरेज चैंबर पर हर पल नजर रखने के लिए सीवरेज मॉनिटरिंग सिस्टम की संभावना तलाश रहे है। इस सिस्टम को एक-दो सीवरेज चैंबर में लगाकर कम से कम 15 दिनों तक इसकी कार्यप्रणाली पर नजर रखी जाएगी। इसके परिणाम सकारात्मक आते है तो इस सिस्टम को कुछ स्थानों पर लगाने का निर्णय लिया जाएगा। इस सिस्टम को कहां-कहां लगाया जा सकता है, इसके लिए भी सर्वे कर सूची बनाई जाएगी। मयंक मनीष, आयुक्त, नगर निगम, बीकानेर।

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -