क्‍या ये जंग PAK मुस्लिम और भारतीय हिंदुओं के बीच है? इंडियन डिप्‍लोमैट ने दिया करारा जवाब 

Must Read

India Strikes in Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच जो हालात हैं, उससे पूरी दुनिया चिंता में है. विदेशी मीडिया भी भारत के पक्ष पर इंडियन हाई कमिश्नर और डिप्लोमैट्स से बात कर रही है. ऐसे ही एक इंटरव्यू में अमेरिका में इंडियन डिप्लोमैट विनय मोहन क्वात्रा ने मौजूदा हालातों पर भारत का पक्ष रखते हुए कहा कि भारत की लड़ाई टेरेरिज्म से है, किसी देश या धर्म से नहीं. विनय क्वात्रा ने कहा कि पाकिस्तान की धरती पर दहशतगर्द भारत में आतंकी गतिविधियों की साजिश रचते हैं और भारत का ऑपरेशन सिंदूर इन्हीं आतंकियों के खिलाफ लॉन्च किया गया.

टीवी न्यूज चैनल सीएनएन के पत्रकार ने भारतीय राजदूत से पूछा कि अभी जो हालात हैं क्या यह पाकिस्तानी मुसलमानों और भारतीय हिंदुओं की जंग है. इस पर विनय क्वात्रा ने कहा, ‘हमारी जंग आतंकवादियों से है और ये जंग उन लोगों के खिलाफ हैं, जो मासूमों की मौत के लिए जिम्मेदार हैं और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए ये भारत की लड़ाई है.’

विनय क्वात्रा ने आगे कहा, ‘ये भारत का उन आतंकियों के खिलाफ एक्शन है, जो मासूमों की विभत्स हत्या करवाते हैं. भारत के एक्शन का मकसद आतंकियों को ऐसी गतिविधियों से रोकना और जो ऐसा करते हैं उनको सजा देना है. पाकिस्तान आतंकियों को पनाह देता है और वो पहलगाम आतंकी जैसे हमलों की साजिश रचते हैं, जिसमें 22 अप्रैल, 2025 को 26 मासूमों की निर्मम हत्या कर दी गई.

विनय क्वात्रा ने कहा कि भारत आतंकवाद और पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों के खिलाफ जंग लड़ रहा है. उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में मौजूद उन ठिकानों का पता लगाया, जो आतंक की फैक्ट्री हैं और फिर उनको ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर नेस्तनाबूद किया. उन्होंने बताया कि भारत ने कार्रवाई के वक्त बहुत ख्याल रखा कि कोई भी निर्दोष हताहत न हो, हमला सिर्फ उन पर हुआ जो भारत में ये हत्याएं करवाते हैं. 

विनय क्वात्रा ने कहा कि पहलगाम में जिस तरह 26 मासूमों की बर्बर तरीके से हत्या की गई, वो जंग के लिए उकसाने की कार्रवाई थी. 22 अप्रैल के हमले की जिम्मेदारी द रेजिस्टेंस फ्रंट आतंकी समूह ने ली थी, जो मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के टेरेरिस्ट ग्रुप लश्कर-ए-तैयबा की ही ब्रांच है.

 

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -