ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकियों की कमर टूटने से बौखलाया पाकिस्तान अब साइबर अटैक के जरिये भारत को नुकसान पहुंचाने की फिराक में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले कुछ समय में पाकिस्तान ने कई बार भारतीय संस्थानों पर साइबर हमले की कोशिशें की हैं हालांकि अधिकतर बार उन्हें मुंह की खानी पड़ी है.CERT-In ने बताया कि पाकिस्तान भारतीय बैंकों, सरकारी वेबसाइटों और निजी कंपनियों को टार्गेट कर सकता है. इसीलिए सभी सरकारी और निजी संस्थानों को अलर्ट कर दिया गया है कि वे अपनी साइबर सुरक्षा मजबूत करें ताकि किसी भी संभावित हमले को नाकाम किया जा सके.सरकार नैस्कॉम जैसी संस्थाओं के साथ मिलकर एक ऐसा मजबूत अलर्ट सिस्टम तैयार कर रही है, जिससे किसी भी डिजिटल खतरे की पहचान और रोकथाम समय पर की जा सके.रिपोर्ट्स बताती हैं कि पाकिस्तानी हैकर्स द्वारा DDoS (Distributed Denial of Service) हमलों के जरिए भारतीय वेबसाइटों को जाम कर उन्हें कंट्रोल में लेने की कोशिशें की गईं.इस तकनीक के तहत किसी वेबसाइट पर एक साथ भारी मात्रा में ट्रैफिक भेजा जाता है जिससे वह क्रैश हो जाती है और हैकर्स को उसमें सेंध लगाने का मौका मिल जाता है. हाल ही में कुछ हैकर्स ने सरकारी साइट्स का दुरुपयोग कर फेक प्रोपेगेंडा फैलाने की भी कोशिश की.पिछले दिनों पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान समर्थित साइबर गतिविधियों में इजाफा देखने को मिला है. राजस्थान सरकार की वेबसाइट को भी हैकिंग का निशाना बनाया गया था. ऐसे में देशभर की राज्य सरकारों को भी साइबर सुरक्षा के मोर्चे पर सतर्क रहने की जरूरत है.
Published at : 09 May 2025 12:07 PM (IST)
टेक्नोलॉजी फोटो गैलरी
टेक्नोलॉजी वेब स्टोरीज
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News