न पेट्रोल-डीजल की कमी, न ही LPG की… इंडियन ऑयल ने कहा भरे हैं भंडार

Must Read

Last Updated:May 09, 2025, 12:03 ISTIOCL ने आश्वासन दिया कि देश में पेट्रोल-डीजल की कोई कमी नहीं है और सप्लाई लाइन सुचारु है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बढ़ते तनाव के बीच कंपनी ने घबराहट में खरीदारी न करने की अपील की है.इंडियन ऑयल ने कहा है कि देश में ईंधन की कोई कमी नहीं है. हाइलाइट्सदेश में पेट्रोल-डीजल की कोई कमी नहीं है.IOCL ने घबराहट में खरीदारी न करने की अपील की.सप्लाई लाइन पूरी तरह से सुचारु है.नई दिल्‍ली. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने कहा है कि देश में पेट्रोल-डीजल सहित किसी भी ईंधन की कोई कमी नहीं है. देशभर में भरपूर मात्रा में ईंधन उपलब्ध है और सप्लाई लाइन भी पूरी तरह से सुचारु है. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच देश के कई हिस्सों में पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें लगने की खबर आने के बाद आईओसीएल ने यह आश्‍वासन देशवासियों को दिया है. एक एक्‍स पोस्‍ट में कंपनी ने लिखा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है. साथ ही उसने लोगों ने बिना जरूरत घबराहट में पेट्रोल-डीजल न खरीदने की अपील भी की है.

इंडियन ऑयल ने शुक्रवार को ‘एक्स’  पर एक पोस्ट में लिखा, “इंडियनऑयल के पास देशभर में भरपूर मात्रा में ईंधन उपलब्ध है और हमारी सप्लाई लाइन पूरी तरह से सुचारु है. घबराहट में खरीदारी करने की कोई जरूरत नहीं है. हमारे सभी आउटलेट्स पर ईंधन और एलपीजी आसानी से उपलब्ध हैं.” कंपनी ने लोगों से अपील की कि वे शांत रहें और अनावश्यक भीड़ न लगाएं, जिससे आपूर्ति व्यवस्था बनी रहे और सभी को बिना किसी दिक्‍कत के तेल मिल सके.

#IndianOil has ample fuel stocks across the country and our supply lines are operating smoothly.
There is no need for panic buying—fuel and LPG is readily available at all our outlets.
Help us serve you better by staying calm and avoiding unnecessary rush. This will keep our…

— Indian Oil Corp Ltd (@IndianOilcl) May 9, 2025

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -