Last Updated:May 09, 2025, 10:35 IST
Indian Railways- भारतीय रेलवे ने भारत पाक के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए जम्मू से स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेनें आज अलग-अलग समय चलेंगी, जिससे वहां से वापस आने वाले लोग आसानी से घर लौट सके…और पढ़ेंसांकेतिक फोटोनई दिल्ली. भारत पाक के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारतीय रेलवे ने जम्मू से स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेनें आज अलग-अलग समय चलेंगी, जिससे वहां से वापस आने वाले लोग आसानी से घर लौट सकें. इनमें अनरिजर्व ट्रेन भी है. अगर रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है, तो इन ट्रेनों में सवार होकर आप सकते हैं.
पाकिस्तान लगातार भारतीय सैन्य ठिकानों और रिहाइशी इलाकों को निशाना बना रहा है. इस बीच काफी संख्या में लोग कश्मीर घाटी में गए हैं. तमाम लोगों का वापसी का प्लान बाद में था लेकिन हमले की वजह से जल्द लौटना चाह रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे शुक्रवार को तीन स्पशेल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. जो जम्मू, उधमपुर का पठानकोट से चलेंगी. रेलवे ने इनका शेड्यूल जारी कर दिया है.
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए एक जम्मू से उधमपुर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. वहीं ट्रेन नंबर 04612 ट्रेन 10.45 बजे जम्मू से चलाई जाएगी. यह 24 कोच की ट्रेन होगी, इनमें 12 अनरिजर्व और 12 रिजर्व कोच होंगे. इसके अलावा 20 कोच की एक वंदेभारत ट्रेन उधमपुर से वाया जम्मू पठानकोट से 12.45 बजे चलाई जाएगी. वहीं शाम सात बजे 22 कोच की एलएचबी स्पेशल रिवर्ज ट्रेन चलाई जा रही है. यात्री सुविधा अनुसार इन ट्रेनों में रिजर्वेशन कराकर सुविधाजनक सफर कर सकते हैं.
मुख्य जनसंपर्क के अनुसार जरूरत पड़ने पर ट्रेनों की संख्या और बढ़ाई जाएंगी. रेलवे यात्रियों के रिजर्वेशन के आंकड़ों पर लगातार नजर रखे हुए हैं.
Sharad Pandeyविशेष संवाददाताकरीब 20 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. नेटवर्क 18 से जुड़ने से पहले कई अखबारों के नेशनल ब्यूरो में काम कर चुके हैं. रेलवे, एविएशन, रोड ट्रांसपोर्ट और एग्रीकल्चर जैसी महत्वपूर्ण बीट्स पर रिपोर्टिंग की. कैंब्रिज…और पढ़ेंकरीब 20 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. नेटवर्क 18 से जुड़ने से पहले कई अखबारों के नेशनल ब्यूरो में काम कर चुके हैं. रेलवे, एविएशन, रोड ट्रांसपोर्ट और एग्रीकल्चर जैसी महत्वपूर्ण बीट्स पर रिपोर्टिंग की. कैंब्रिज… और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessजम्मू-ऊधमपुर से लोगों को वापस लाने के लिए रेलवे चला रहा है स्पेशल ट्रेन
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News