श्रीगंगानगर जिले में रेड अलर्ट के बाद जिला कलक्टर और SP ने दिए ये निर्देश, जानें बॉर्डर के गांब कब होंगे खाली ? | Sri Ganganagar Collector Dr Manju And SP’s New Instructions After High Alert On Border Village update

Must Read

उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस हालातों पर नजर रखे हुए है। बीएसएफ और सेना के साथ लगातार सूचनाओं का आदान-प्रदान हो रहा है। जिले में बार्डर के गांवों के हालात के बारे में पूछने पर कलक्टर ने बताया कि हालात सामान्य है। बॉर्डर के गांवों से ग्रामीणों के पलायन के सवाल पर उनका कहना था कि अभी तक एक भी परिवार ने पलायन नहीं किया है। फोन कॉल पर सतर्क रहें एसपी गौरव यादव ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति की कॉल आए और वह सेना की गतिविधियों को लेकर कोई जानकारी मांगे तो ऐसी जानकारी किसी भी सूरत में नहीं देनी। ऐसी कॉल दुश्मन देश के किसी एजेंट की हो सकती है। यह भी पढ़ें श्रीगंगानगर में खिलौना ड्रोन मिलने के बाद RED ALERT, 7 बजे ही दुकानें हो गई थी बंद, धमाके की गूंज से सहम गए लोग भारत-पाक के बीच जब तक युद्ध के हालात जारी रहते हैं, तब तक अज्ञात व्यक्ति की कॉल किसी के भी फोन पर आ सकती है। यादव ने कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को आगे शेयर नहीं करें। साथ ही साइबर अटैक से सावधान रहने, फेक न्यूज़ और अफवाहों पर ध्यान न दें। सायरन की व्यवस्था करेंगे मॉक ड्रिल के दौरान शहर की दूरस्थ कॉलोनियों में सायरन की आवाज सुनाई नहीं देने के सवाल पर कलक्टर ने बताया कि शीघ्र ही सायरन की व्यवस्था कर दी जाएगी। छुटिटयां निरस्त डीएलबी ने स्थानीय निकायों के अधिकारियों और कार्मिकों की छुटिटयां निरस्त कर दी है। साथ ही बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। सहयोग की अपील नगर परिषद आयुक्त दीपक चंदन ने आमजन से ब्लैक आउट में सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि रात्रि को कार्यस्थल/प्रतिष्ठान/दुकान से लौटते समय सभी तरह की लाइटें और सीसीटीवी कैमरा की लाइट बंद करके जाएं। आमजन सायरन अथवा पुलिस सायरन सुनाई देने पर मकान की सभी तरह की लाइट बंद करके सम्पूर्ण ब्लैक आउट करें। यदि सेन्ट्रल सिस्टम से पूरे शहर में विद्युत कटौती की जाती है तो तुरन्त पावर बैकअप की लाइट आदि को बंद करें। यह भी पढ़ें सीएम भजनलाल का बड़ा फैसला, सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, इन 7 जिलों में 27.5 करोड़ रुपए स्वीकृत

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -