नई दिल्ली. भारत ने पाकिस्तान के हमलों के जवाब में आसमान में उसकी सेना की आंख फोड़ दी, और इस आंख का नाम था AWACS. गुरुवार रात जम्मू, पठानकोट और उधमपुर समेत कुछ अन्य स्थानों पर पाकिस्तान के मिसाइल व ड्रोन अटैक को नाकाम करने के बाद भारत ने पूरी ताकत के साथ इस पड़ोसी को जवाब दिया. भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के एयरबोर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (AWACS) विमान को भी मार गिराया गया, जो पाकिस्तान की हवाई निगरानी और युद्ध क्षमता के लिए नजरिए से बहुत अहम था. हालांकि अभी तक यह पुष्टि नहीं हुई है कि भारतीय सेना द्वारा मार गिराया गया AWACS साब 2000 एरीये था या नहीं.
दरअसल, AWACS प्लेटफॉर्म हवाई युद्ध के सेंटर के रूप में काम करते हैं. आइये आपको बताते हैं यह विमान सेना के लिए कितना अहम होता है और इसकी क्या कीमत है
क्या होता है AWACS
AWACS का मतलब है एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम, यह उड़ने वाला रडार स्टेशन है, जिसे आम तौर पर एक बड़े विमान प्लेटफ़ॉर्म पर लगाया जाता है. हिंदी में इसे हवाई चेतावनी और नियंत्रण प्रणाली कहा जा सकता है.
AWACS हवाई क्षेत्र में दुश्मन के विमानों, मिसाइलों, ड्रोन आदि की गतिविधियों को दूर से पहचान कर सुरक्षाबलों को सचेत करता है. यह सिस्टम 360-डिग्री रडार निगरानी प्रदान करता है, और युद्ध के दौरान लड़ाकू जेट और ज़मीनी वायु रक्षा प्रणालियों को निर्देशित करता है.
क्या काम करता AWACS
पूर्व चेतावनी: इस विमान के जरिए दुश्मनों के प्लेन, ड्रोन या मिसाइल लॉन्च का पता लगाया जा सकता है, इससे पहले कि वे ग्राउंड स्टेशनों की रडार रेंज में प्रवेश करें.
इलेक्ट्रॉनिक सर्विलॉन्स: दुश्मन की रेडियो फ्रिक्वेंसी, जैमिंग सिग्नल और युद्ध के इलाके में कम्युनिकेशन पैटर्न को रोकता है.
कितनी है कीमत
AWACS एक हाई-टेक मिलिटरी प्लेटफॉर्म होता है जिसमें रडार, सेंसर, कम्युनिकेशन सिस्टम शामिल होता है, इसलिए इसकी की कीमत बहुत ज्यादा होती है. हालांकि, इसकी प्राइस विमान के प्रकार, उसमें लगे उपकरणों, और तकनीकी क्षमताओं पर निर्भर करती है.
भारत ने रूस और इज़राइल के साथ मिलकर लगभग 3300 करोड़ रुपये (लगभग $500 मिलियन) प्रति विमान की कीमत पर A-50EI AWACS खरीदे थे.
पाकिस्तानी सेना के पास कितने AWACS
पाकिस्तान वायु सेना (PAF) 9 साब 2000 एरीये ‘एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल’ विमानों का बेड़ा संचालित करती है, जिन्हें AWACS के नाम से भी जाना जाता है. एरीये रडार से लैस ये विमान पाकिस्तान को 270 डिग्री रडार कवरेज समेत हवाई निगरानी क्षमताएं प्रदान करते हैं.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News