पोप लियो 14वें के रूप में चुने गए रॉबर्ट फ्रांसिस कार्डिनल प्रिवेस्ट, दिया ये पहला संदेश

Must Read

Rome’s New Pope : अमेरिकी पादरी रॉबर्ट फ्रांसिस प्रीवोस्ट को गुरुवार (8 मई) को रोम का नया पोप चुना गया. शिकागो में जन्मे 69 वर्षीय प्रीवोस्ट, ऑगस्टिनियन ऑर्डर के सदस्य थे और जिन्होंने पेरू में बड़े पैमाने पर सेवा की थी. वह साल 2023 से बिशप के लिए डिकास्टरी के प्रीफेक्ट और लैटिन अमेरिका के लिए पोंटिफिकल कमीशन के अध्यक्ष थे. उन्हें पोप फ्रांसिस की ओर से पदों पर नियुक्त किया गया था, जिन्होंने उन्हें कार्डिनल के रूप में पदोन्नत किया था. वह लियो XIV का पोंटिफिकल नाम लेंगे.

अमेरिका से बनने वाले लगातार दूसरे पोप हैं रॉबर्ट फ्रांसिस प्रीवोस्ट

उल्लेखनीय है कि अर्जेंटीना में जन्मे पोप फ्रांसिस के बाद वह अमेरिका से दूसरे लगातार पोप हैं. यह जानने के लिए उत्सुकता थी कि नया पोप कौन होगा, क्योंकि शाम को सेंट पीटर स्क्वायर के ऊपर चिमनी से ट्रेडमार्क सफेद धुआं निकल रहा था, जो यह दर्शाता था कि कार्डिनल्स के सम्मेलन ने पोप फ्रांसिस के उत्तराधिकारी का चयन कर लिया है, जिनका पिछले महीने निधन हो गया था.

निर्णय की प्रतीक्षा कर रहे पादरी और आम लोगों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई और सभी की निगाहें बालकनी पर थीं, जो रोमन कैथोलिक चर्च के नए प्रमुख की पहली उपस्थिति की प्रतीक्षा कर रही थीं.

नए पोप ने जयकारे लगा रही भीड़ को किया संबोधित

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इटली भाषा में जयकार कर रही भीड़ को संबोधित करते हुए नए पोप ने कहा, “आप सभी के लिए शांति हो. भाइयों और बहनों, यह पुनर्जीवित मसीह का पहला अभिवादन है. मैं आपके परिवारों, आप सभी को, चाहे आप कहीं भी हों, शांति का अभिवादन देना चाहता हूं. आपको शांति प्राप्त हो.”

सिस्टिन चैपल में आयोजित इस सम्मेलन में शामिल 133 कार्डिनल आज यानी गुरुवार (8 मई) की सुबह अनिर्णीत मतदान के बाद लंच ब्रेक के बाद फिर से एकत्र हुए थे. नए पोप के लिए दो-तिहाई बहुमत की आवश्यकता होती है, जिसका अर्थ है इस सम्मेलन में 89 मत है.

बीबीसी के अनुसार, पिछले कुछ सम्मेलनों में पोप चुनने में औसत तीन दिन का समय लगा और सात बार मतदान हुए.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -