Last Updated:May 08, 2025, 14:49 ISTPatna Gold Silver Price: आज सोने की कीमत में ₹1,000 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जबकि चांदी की कीमत में ₹3,000 की गिरावट आई है. चांदी के खरीदारों को थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन सोने की कीमत में बढ़ोतरी ने ग्राह…और पढ़ेंX
गोल्ड रेट पटना हाइलाइट्सपटना में सोने की कीमत ₹1,000 बढ़ी.चांदी की कीमत में ₹3,000 की गिरावट.24 कैरेट सोना ₹98,300 प्रति 10 ग्राम.पटना. बिहार की राजधानी पटना के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में आज तेजी आई है. आज एक बार फिर सोना ₹1,00,000 से अधिक की कीमत पर बिक रहा है, जबकि चांदी में भारी गिरावट देखने को मिली है. सोने-चांदी की कीमतों के लिहाज से मई का यह सप्ताह काफी खास साबित हो रहा है.
आज सोने की कीमत में ₹1,000 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जबकि चांदी की कीमत में ₹3,000 की गिरावट आई है. चांदी के खरीदारों को थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन सोने की कीमत में बढ़ोतरी ने ग्राहकों की परेशानियों को और बढ़ा दिया है.
इस रेट पर हो रही है बिक्रीआज यानी 8 मई को पटना के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 97,300 रुपये से बढ़कर 98300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. इसमें जीएसटी जोड़ दिया जाए तो इसकी कीमत 101249 रुपये प्रति 10 ग्राम हो जाती है. वहीं, बिना जीएसटी जोड़े 22 कैरेट सोना 91,500 प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोना 76,000 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.
चांदी का क्या है आज भावआज चांदी के रेट में भारी गिरावट हुई है. आज इसकी कीमत 97,000 रुपये से घटकर 94,000 रुपये प्रति किलो है. अगर इसमें जीएसटी जोड़ दिया जाए तो इसकी कीमत 96,820 रुपये प्रति किलो हो जाती है. हॉल मार्क वाले चांदी के आभूषणों की बिक्री 92 रुपये प्रति ग्राम हो रही है.
आभूषणों का एक्सचेंज रेट क्या है?आज 22 कैरेट वाले सोने के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट 89,000 रुपये है जबकि 18 कैरेट सोने के पुराने आभूषण 73,500 रुपये प्रति 10 ग्राम एक्सचेंज हो रहे है. चांदी में हॉलमार्क आभूषणों का एक्सचेंज रेट 89 रूपये प्रति ग्राम जबकि बिना हॉलमार्क वाले आभूषणों का एक्सचेंज रेट 87 रूपये प्रति ग्राम है.
निखिल वर्माएक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से News18Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे…और पढ़ेंएक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से News18Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे… और पढ़ेंLocation :Patna,Patna,BiharhomebusinessGold Rate Patna: सोने में फिर उछाल, चांदी की कीमतों में 3000 रुपये गिरावट
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News