राजस्थान में बीते दिनों घूस लेने के आरोप में ट्रैप हुए बीएपी विधायक जयकृष्ण पटेल को एसीबी कोर्ट ने बुधवार को जेल भेज दिया। पटेल के साथ उनके बिचौलिए विजय कुमार को भी जेल भेजा गया है। कोर्ट ने विधायक के सहयेागी जसवंत और जगराम सहित अन्य दो को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है। विधायक का निजी सहायक रोहित मीणा अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
Trending Videos
ये भी पढ़ें: Banswara News: कॉलेज में ब्लास्ट की सूचना पर तुरंत पहुंची पुलिस और अन्य टीमें, मॉक ड्रिल संपन्न
गौतरलब है कि पिछले दिनों एसीबी ने विधायक आवास पर जाकर जयकृष्ण पटेल को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया था। इसके बाद पटेल का ऑडियो भी रिलीज किया गया, जिसमें सवाल के बदले रिश्वत की रकम मांगी जा रही थी। आरोप है कि पटेल ने विधानसभा में किसी अन्य विधानसभा के तीन 3 सवाल लगाए थे। इसके बाद संबंधित व्यक्ति से इन सवालों को ड्रॉप करने की एवज में 2.5 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी और तीनों सवाल ड्रॉप भी कर दिए। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने भी सवालों को ड्रॉप किए जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की थी।
इधर पटेल का इस मामले में कहना है कि वे रिश्वतखोरी में शामिल नहीं थे और उन्हें राजनीतिक षड्यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network