Operation Sindoor : आतंकी ठिकानों पर भारत की स्ट्राइक के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने जम्मू के पुंछ में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर फायरिंग की. पाकिस्तान ने इस कायराना हरकत के बाद अब LoC से सटे इलाकों में न केवल बस सर्विस बंद कर दी है, बल्कि ईंट के भट्ठे और अन्य व्यापारिक कामकाज भी ठप किया है.
जम्मू के अखनूर सेक्टर के पल्लावाला इलाके से सटी लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर पाकिस्तान कितना डरा है, इसकी तस्वीरें एबीपी न्यूज के कैमरे पर कैद हो गई है. एबीपी न्यूज के कैमरे पर लाइन ऑफ कंट्रोल से सटा पाकिस्तानी गांव मत्तेवाला की तस्वीरें कैद हुई. मत्तेवाला पाकिस्तान के सियालकोट सेक्टर का भारतीय सीमा से सटा आखिरी गांव है.
पाकिस्तान में है खौफ का आलम- करनैल सिंह
इस गांव के पंच करनैल सिंह ने कहा, “पाकिस्तान में खौफ का आलम यह है कि पाकिस्तान सीमावर्ती इलाकों में चलने वाली अपनी बस सेवाओं को भी रद्द कर दिया है.” वह बताते हैं कि सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान की तरफ यह बस सर्विस सियालकोट सेक्टर को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के छंब सेक्टर तक चलती है.
करनैल सिंह ने कहा, “जब से भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी बड़ी है सीमावर्ती इलाकों में यह बस सर्विस बंद कर दी गई है. पहले इस बस के चलने या इस बस के हॉर्न की आवाज ही सीमा के इस तरफ सुनाई देती थी, लेकिन पिछले कई दिनों से सीमा पर बिल्कुल सन्नाटा छाया हुआ है.”
उन्होंने आगे कहा, “पाकिस्तान इस गांव में कई व्यापारिक प्रतिष्ठान भी है. इस गांव में पाकिस्तान के फसल को काटने के लिए कई मशीनें लगी हैं, लेकिन उन मशीनों के आवाज भी फिलहाल पाकिस्तान की तरफ से नहीं आ रही. “
पीएम मोदी ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब- ग्रामीण
गांव के अन्य लोगों ने कहा कि पाकिस्तान के मत्तेवाला गांव में ईंट का एक भट्ठा भी है. आमतौर पर ईंट के भट्ठे का धुआं चिमनी से काफी दूर से दिखाई देता है, लेकिन जब से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को करारा जवाब देने की बात कही थी, तब से पाकिस्तान के यह ईट का भट्ठा भी बंद है. पाकिस्तानी किसानों ने अपने खेतों में न केवल काम करना बंद किया है, बल्कि वह अपने पशु लेकर भी अपने गांव में भी नहीं आते.”
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS