Last Updated:May 08, 2025, 15:54 ISTयुद्ध की आहट के बीच भारत और पाकिस्तान के स्टॉक मार्केट में भारी गिरावट आई है. भारत का सेंसेक्स 411.97 अंक गिरा, जबकि पाकिस्तान में ट्रेडिंग रोकनी पड़ी.दोनों देशों के शेयर बाजार लुढ़के.नई दिल्ली. युद्ध की आहट के बीच भारत और पाकिस्तान के स्टॉक मार्केट में तेज गिरावट नजर आई है. भारत का सेंसेक्स 411.97 अंकों (0.51%) की गिरावट के साथ 80,334.81 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 140.60 अंकों (0.58%) की गिरावट के साथ 24,273.80 पर बंद हुआ. उधर पाकिस्तान में तो स्थिति ऐसी हो गई थी कि शेयर बाजार में ट्रेडिंग ही रोकनी पड़ी. कराची स्टॉक एक्सचेंज एक बार 7.5 फीसदी तक गिर गया था. खबर लिखे जाने तक (3 बजकर 38 मिनट) कराची स्टॉक एक्सचेंज (KSE 100) आज लगभग 6 फीसदी गिरकर 103573.62 पर था.
Jai Thakurजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ेंजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessभारत-पाकिस्तान में जंग जैसे हालात, शेयर बाजार निवेशकों को उधर भी लॉस, इधर भी
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News
भारत-पाकिस्तान में जंग जैसे हालात, शेयर बाजार निवेशकों को उधर भी लॉस, इधर भी

- Advertisement -