Last Updated:May 08, 2025, 11:35 ISTग्लोबल एजेंसी एस एंड पी ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें दोनों देशों को होने वाले नुकसान के बारे में बताया है. एजेंसी ने कहा कि इससे भारत-पाक पर क्रेडिट रिस्क का खतरा बढ़ …और पढ़ेंहाइलाइट्सभारत-पाक तनाव से क्रेडिट रिस्क का खतरा बढ़ेगा.पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को अधिक नुकसान.एसएंडपी ने भारत को ‘BBC-‘ रेटिंग दी है.नई दिल्ली. जंग किसी के लिए सही नहीं है, और युद्ध से सबका नुकसान होता है. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बाद दुनिया के हर देश और एजेंसियां यही कह रही हैं. इस बीच ग्लोबल रेटिंग एजेंसी ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर कहा कि इससे दोनों देशों के लिए क्रेडिट रिस्क बढ़ेगा. एसएंडपी ने मौजूदा समय में भारत को पॉजिटिव आउटलुक के साथ ‘BBC-’ और और पाकिस्तान को स्टैबल आउटलुक के साथ ‘CCC+’ रेटिंग दे रखी है. रेटिंग एजेंसी ने कहा कि मौजूदा हालात में उसे संप्रभु क्रेडिट रेटिंग पर तत्काल कोई प्रभाव नहीं दिखता है. अगले दो से तीन सप्ताह तक तनाव के उच्च स्तर पर बने रहने की आशंका है और दोनों पक्षों की ओर से महत्वपूर्ण सैन्य कार्रवाई की जा सकती है.
एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने बयान में कहा, ‘‘ भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव शुरू होने से रिजिनल क्रेडिट रिस्क बढ़ गया है, खासकर इसमें शामिल दोनों देशों के लिए… हमारा मानना है कि यह तीव्र सैन्य कार्रवाई अस्थायी है, जिससे लंबे समय तक सीमित और छिटपुट टकराव का रास्ता बनेगा.’’
क्या होता है क्रेडिट रिस्क
क्रेडिट रिस्क, उस वित्तीय जोखिम को कहा जाता है जब कोई उधार लेने वाला व्यक्ति, संस्था या सरकार समय पर या पूरी तरह से लोन या ब्याज का भुगतान करने में विफल रहता है. पाकिस्तान पहले से नकदी संकट से जूझ रहा है इसलिए क्रेडिट रिस्क का खतरा बढ़ना उसकी अर्थव्यवस्था के लिए और घातक साबित हो सकता है.
एसएंडपी ने कहा कि उसका अनुमान है कि भारत मजबूत आर्थिक वृद्धि बनाए रखेगा जिससे क्रमिक राजकोषीय सुधार जारी रह सके. पाकिस्तान सरकार भी अपनी अर्थव्यवस्था की बहाली और राजकोषीय स्थिरता का समर्थन करने पर ध्यान केंद्रित रखेगी. दोनों देशों के पास मौजूदा तनाव को लंबे समय तक जारी रखने का कोई आधार नजर नहीं आता. इससे पहले रेटिंग एजेंसी ने अमेरिकी व्यापार नीति पर अनिश्चितता का हवाला देते हुए वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत के वृद्धि अनुमान को 6.5 प्रतिशत से घटाकर 6.3 प्रतिशत कर दिया था.
बता दें कि भारतीय सेना ने मंगलवार एवं बुधवार की दरमियानी रात पाकिस्तान एवं पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए. इसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि उनके देश को भारत द्वारा थोपे गए युद्ध के इस कृत्य का ‘‘करारा जवाब’’ देने का पूरा अधिकार है.
(भाषा से इनपुट के साथ)
Chandrashekhar Guptaचंद्रशेखर गुप्ता, टीवी और डिजिटल मीडिया में 14 साल से सक्रिय हैं. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने जी न्यूज में काम किया है. वर्तमान में वह hindi.news18.com के बिजनेस सेक्शन पर काम कर रहे हैं. वे पर्सनल …और पढ़ेंचंद्रशेखर गुप्ता, टीवी और डिजिटल मीडिया में 14 साल से सक्रिय हैं. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने जी न्यूज में काम किया है. वर्तमान में वह hindi.news18.com के बिजनेस सेक्शन पर काम कर रहे हैं. वे पर्सनल … और पढ़ेंLocation :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessसैन्य तनाव बढ़ने से भारत-पाक दोनों को घाटा, बात बिगड़ी तो बढ़ेगा उधारी का खतरा
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News