Image Source : FILE
सैमसंग गैलेक्सी
Samsung ने अपने तीन सस्ते Galaxy स्मार्टफोन के लिए नया फीचर रोल आउट किया है। कंपनी अपने Galaxy A सीरीज के फोन में भी Gemini AI बेस्ड फीचर दे रही है। हाल ही में इस साल Galaxy A सीरीज में लॉन्च हुए तीनों मॉडल Galaxy A56, Galaxy A36 और Galaxy A26 के लिए नया अपडेट जारी किया है। इस अपडेट के आते ही इन तीनों मॉडल में बटन दबाते ही Gemini AI ऑन हो जाएगा।
कंपनी ने किया था वादा
सैमसंग ने अपने इन तीनों मॉडल में जेमिनी के क्विक एक्सेस वाला फीचर जोड़ा है। सैमसंग ने इस साल Galaxy Unpacked इवेंट में वादा किया था कि वो फ्लैगशिप सीरीज वाला एक्सपीरियंस अपने मिड बजट वाले फोन में देगा। अब कंपनी ने नए अपडेट के साथ पावर बटन में जेमिनी एआई एक्सेस फीचर जोड़ दिया है। ये फीचर OneUI 7 अपडेट के बाद आया है। मई 2025 वाले सिक्योरिटी पैच के आने के बाद यूजर्स अब इन तीनों मॉडल में पावर बटन को टैप करके Gemini AI एक्सेस कर पाएंगे।
एक बटन से एक्सेस होगा Gemini AI
Samsung Galaxy A56 और Galaxy A36 के पावर बटन में यह क्विक एक्सेस OneUI 7 अपडेट के साथ यूजर्स को मिलने लगा है। वहीं, Galaxy A26 के लिए भी यह अपडेट जारी किया जा रहा है। हालांकि, यूजर्स अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर पावर बटन में Gemini AI प्रिफरेंस को सेट कर सकते हैं। चाहे तो वो अपने फोन से इसे हटा भी सकते हैं। इसके अलावा नए अपडेट के बाद यूजर्स को कैलेंडर, नोट्स, रिमाइंडर और क्लॉक को Gemini का इंटिग्रेशन मिल जाएगा।
Samsung के फोन में दिक्कत
हाल में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग के लेटेस्ट OneUI 7 अपडेट के बाद यूजर्स के फोन की बैटरी जल्द खत्म हो रही है। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। खास तौर पर Samsung Galaxy S24 सीरीज और Galaxy Z Fold 6 के यूजर्स को बैटरी ड्रेन वाली इस दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, कुछ Galaxy S25 सीरीज के यूजर्स को भी ये दिक्कत आ रही है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News