Rafale vs JF-17 Fighter Jet : भारत ने 6 और 7 मई की आधी रात को पाकिस्तान और पीओके में स्थिति आतंकी कैंपों को दहला दिया. करीब 70 से 100 आतंकियों के हलाक होने की खबरें आई हैं. भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में इस कार्रवाई को अंजाम दिया. भारत और पाकिस्तान दोनों ही देश वैसे तो परमाणु संपन्न हैं, लेकिन दोनों की सेनाओं और सेनाओं के साजो-सामान में बड़ा फर्क है. भारत ने इस कार्रवाई में राफेल फाइटर जेट्स का इस्तेमाल किया, जबकि पाकिस्तान ने चीन में बने सस्ते JF-17 थंडर का यूज किया.
JF-17 थंडर फाइटर जेट बनाने वाली चीन की कंपनी के शेयरों में केवल दो दिनों के भीतर 36 फीसदी की तेजी आई है. निवेशक संभवत: यह मानकर चल रहे थे कि भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ी लड़ाई छिड़ सकती है और इन फाइटर जेट्स की मांग में इजाफा हो सकता है. लेकिन पाकिस्तान भी यह जानता है कि चीन से खरीदे गए सस्ते JF-17 थंडर फाइटर जेट भारत के पास मौजूद राफेल के सामने कुछ भी नहीं हैं. दोनों जेट्स की पावर से लेकर कीमतों तक में दिन-रात का फर्क है.
इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) के सामने आए दिन हाथ फैलाए खड़े रहने वाले पाकिस्तान को इस बात का अच्छे से आभास है कि वह भारत के खिलाफ युद्ध में नहीं उतर सकता. उसके पास न तो भारत जैसी ताकतवर आर्मी है, और न ही युद्ध के लिए जरूरी साजो-सामान. यदि हम इन दोनों फाइटर जेट्स की ही तुलना कर लें, तो पता चलता है कि पाकिस्तान बेबस है. उसके जेट्स बेकार हैं. भारत का राफेल पूरे पाकिस्तान को दहलाने की कुव्वत रखता है.
ताकत : JF-17 थंडर बनाम राफेलJF-17 थंडर में रूस में बने RD-93 या चीन में बने WS-13 इंजन का इस्तेमाल होता है. यह लगभग 19,000 पाउंड की थ्रस्ट पैदा करता है. इसकी अधिकतम रफ्तार मैक 1.6 (लगभग 1,900 किमी/घंटा) है और यह 1,200 किलोमीटर तक का बिना दोबारा ईंधन भरे जा सकता है. यह भी बता दें कि यह जेट चीन और पाकिस्तान दोनों देश मिलकर बनाते हैं.
वहीं, राफेल की बात करें तो यह दो Snecma M88-4 इंजन से लैस है. ये दोनों इंजन मिलकर 34,000 पाउंड से ज्यादा थ्रस्ट देते हैं. इसकी अधिकतम स्पीड मैक 1.8 (2,130 किमी/घंटा) है और यह 1,850 किलोमीटर तक की दूरी बिना दोबारा फ्यूल भरे तय कर सकता है. राफेल ज्यादा ताकतवर और लंबी दूरी तक ऑपरेट कर सकता है.
हथियार और रडार में कोई मुकाबला नहींJF-17 थंडर (ब्लॉक III) में चीन का KLJ-7A AESA रडार लगा है, जो मॉडर्न एयर कॉम्बैट के लिए ठीक-ठाक माना जाता है. यह PL-15E लॉन्ग-रेंज मिसाइल और PL-10E शॉर्ट-रेंज मिसाइल ले जा सकता है. हालांकि, इसका पेलोड क्षमता राफेल के मुकाबले काफी कम है. यह केवल 3,700 किलोग्राम का पेलोड ले जा सकता है.
राफेल में RBE2-AA AESA रडार लगा है, जो JF-17 के रडार से ज्यादा एडवांस है. यह दुनिया की सबसे खतरनाक लॉन्ग-रेंज मिसाइल मेटियर बीवीआरएएम और SCALP क्रूज मिसाइल जैसे हथियार भी कैरी कर सकता है. इसकी पेलोड क्षमता 9,500 किलोग्राम तक है, जो इसे भारी हमले करने में सक्षम बनाती है.
कीमत में भी बड़ा फर्कपाकिस्तानी आर्मी द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले JF-17 थंडर की कीमत लगभग 25-35 मिलियन डॉलर प्रति जेट है. इसे दुनिया के सस्ते मॉडर्न फाइटर जेट्स के तौर पर जाना जाता है. मगर जब दूसरे देश की सेना से सामना होता है, वहां ऐसी सस्ती चीनी आइट्म काम नहीं आतीं. इसके सस्ता होने की वजह से ही पाकिस्तान, म्यांमार और नाइजीरिया जैसे देशों ने इसे अपने बेड़े में शामिल किया है. राफेल की कीमत 90-115 मिलियन डॉलर प्रति जेट है, जो इसे एक प्रीमियम फाइटर बनाती है. पावर और पेलोड को देखा जाए तो यह जेट महंगा नहीं है, बल्कि तीन JF-17 के बराबर है. बता दें कि भारत ने फ्रांस से 36 राफेल जेट्स खरीदे हैं, जिनकी कीमत लगभग 7.8 अरब यूरो थी.
भारत के पास कितने राफेल?भारतीय वायु सेना के पास अभी 36 राफेल जेट हैं. ये जेट 2016 में फ्रांस के साथ हुए सौदे के तहत लिए गए थे. इनमें 28 सिंगल-सीट राफेल EH और 8 डबल-सीट राफेल DH जेट शामिल हैं. फ्रांस ने इन्हें 2019 से 2022 के बीच डिलीवर किया था. इसके अलावा, अप्रैल 2025 में भारत ने 26 राफेल मरीन (Rafale-M) जेट खरीदने का सौदा किया है, जिसमें 22 सिंगल-सीट और 4 डबल-सीट ट्रेनर जेट होंगे. ये जेट 2028 से 2030 के बीच डिलीवर होंगे. 2030 तक भारत के पास 62 राफेल जेट होंगे.
पाकिस्तान के पास कितने JF-17पाकिस्तान एयर फोर्स के पास 2024 तक लगभग 150 से 170 जेएफ-17 थंडर फाइटर जेट हैं. इनमें तीन अलग-अलग वर्जन शामिल हैं – ब्लॉक I, ब्लॉक II और ब्लॉक III. ब्लॉक I के करीब 50, ब्लॉक II के 62 से और ब्लॉक III के अब तक 50 से ज्यादा जेट्स पाकिस्तान आर्मी को मिल चुके हैं. पाकिस्तान की योजना 2030 तक अपने JF-17 थंडर फ्लीट को 200 से ज्यादा जेट्स तक पहुंचाने की है.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News