Indus Water Treaty: भारत द्वारा सिंधु जल समझौता को सस्पेंड किए जाने का प्रभाव पाकिस्तान पर स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगा है. रावलपिंडी और इस्लामाबाद में जल संकट गहराता जा रहा है. खानपुर डैम में जल स्तर तेजी से घट रहा है. अधिकारियों का कहना है कि वर्तमान में डैम में बचा पानी केवल 35 दिनों तक की जरूरतें ही पूरी कर पाएगा.
15 दिनों में बारिश नहीं हुई तो गंभीर होगी स्थिति
डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने कहा कि यदि अगले 10 से 15 दिनों में बारिश नहीं हुई तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती है. जलाशय के कई हिस्सों में चट्टानें और टीले दिखाई देने लगे हैं. न्यूज़ 18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, वॉटर एंड पावर डेवलपमेंट अथॉरिटी (WAPDA) के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार (7 मई) को डैम का जल स्तर 1,935 फीट (AMSL) दर्ज किया गया, जो डेड लेवल 1,910 फीट से केवल 25 फीट ऊपर है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कम बारिश और सूखे की वजह से जलग्रहण क्षेत्र के प्राकृतिक झरने भी सूख चुके हैं.
फिलहाल कैपिटल डेवलपमेंट अथॉरिटी (CDA) को प्रतिदिन 90 क्यूसेक पानी की आपूर्ति की जा रही है, जबकि यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (UET) तक्षशिला सहित अन्य छोटे उपभोक्ताओं को 6.18 क्यूसेक पानी मिल रहा है.
और गिर सकता है डैम का जल स्तर
डॉन की ही एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, वॉटर एंड सैनीटेशन एजेंसी (WASA) ने मई के दूसरे सप्ताह से पानी की राशनिंग शुरू करने की योजना बनाई है. यदि जल्द बारिश नहीं होती, तो डैम का जल स्तर और गिर सकता है, जिससे रावलपिंडी और इस्लामाबाद में पीने के पानी की आपूर्ति पर गंभीर असर पड़ सकता है. यह डैम इस्लामाबाद से लगभग 40 किलोमीटर और हरिपुर से 15 किलोमीटर दूर स्थित है.
पीएम मोदी ने दिया बड़ा बयान
6 मई (मंगलवार) को एबीपी नेटवर्क के ‘इंडिया ऐट 2047’ शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि पहले भारत के हक का पानी भी बाहर जा रहा था. अब भारत का पानी, भारत के हक में रहेगा. भारत के हक में रुकेगा और भारत के ही काम आएगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि अब जब लोग देश को देखते हैं तो वे गर्व से कह सकते हैं कि लोकतंत्र में परिणाम मिल सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर निशिकांत दुबे का बड़ा बयान- ‘पाकिस्तान को टुकड़ों में…’
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS