Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर निशिकांत दुबे का बड़ा बयान- ‘पाकिस्तान को टुकड़ों में…’

Must Read

Nishikant Dubey on Operation Sindoor: पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 6 मई की देर रात भारत द्वारा किए गए नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमलों को लेकर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक ट्वीट शेयर करते हुए कहा कि पाकिस्तान को टुकड़ों में विभाजित करना ही हमारा धर्म है.
निशिकांत दुबे ने उस पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया है, जिसमें दावा किया गया है कि बलूच लिबरेशन आर्मी के विशेष सामरिक ऑपरेशन दस्ते (एसटीओएस) ने बोलन के मच कुंड क्षेत्र में एक रिमोट कंट्रोल आईईडी हमले में पाकिस्तानी सेना के वाहन को निशाना बनाया, जब वे सैन्य अभियान की तैयारी कर रहे थे. बीएलए द्वारा 12 पाकिस्तानी सेना के सैनिकों को मार गिराया गया. इस पोस्ट को ट्वीट करते हुए बीजेपी सांसद ने लिखा, “पाकिस्तान को टुकड़ों में विभाजित करना ही हमारा धर्म है.”

पाकिस्तान को टुकड़ों में विभाजित करना ही हमारा धर्म है
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) May 7, 2025

भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का लिया बदला
बता दें कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए मंगलवार (6 मई) देर रात पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें बहावलपुर का जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना शामिल है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत ये सैन्य हमले किए गए. पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी. 
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सेना के अधिकारियों ने कही ये बात
पहलगाम हमले के बाद से देश के लोग लगातार सरकार से दोषियों पर एक्शन लेने की मांग कर रहे थे. पीएम मोदी ने भी अपने बयान में कहा था कि जिन्होंने भी इस घटना को अंजाम दिया, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, 6 मई को हुए ऑपरेशन के बाद सैन्य अधिकारियों ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत, भारतीय सेना ने मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के मरकज तैयबा, बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के मरकज सुभान अल्लाह, सियालकोट में हिजबुल मुजाहिदीन के महमूना जोया फैसिलिटी और बरनाला में मरकज अहले हदीस में लश्कर के अड्डे और मुजफ्फराबाद के शावई नाला में उसके शिविर को निशाना बनाया गया.
ये भी पढ़ें-
ऑपरेशन सिंदूर: अमित शाह ने मनोज सिन्हा और CM अब्दुल्ला से की बात, कहा- नागरिक सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -