Last Updated:May 08, 2025, 03:01 ISTBharat Seats Limited के शेयरों में 20% उछाल, मार्च 2025 तिमाही में 42.5% नेट प्रॉफिट बढ़कर 11.4 करोड़ रुपये हुआ. कंपनी ने 1.10 रुपये डिविडेंड की घोषणा की. Maruti Suzuki की 14.81% हिस्सेदारी है.गाड़ियों की सीट बनाती है कंपनी.नई दिल्ली. गाड़ियों की सीट बनाने वाली कंपनी Bharat Seats Limited ने चौथी तिमाही में ऐसा प्रदर्शन किया कि शेयर बाजार में धूम मच गई. बुधवार, 7 मई को कंपनी के शेयरों में 20% का अपर सर्किट लग गया और यह 90.39 रुपये पर बंद हुए. यह उछाल सीधे-सीधे मार्च 2025 तिमाही के शानदार नतीजों से जुड़ा है.
Bharat Seats का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में 42.5% बढ़कर 11.4 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो एक साल पहले 8 करोड़ रुपये था. कंपनी की कुल इनकम भी 41.4% बढ़कर 393 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल यह 278 करोड़ रुपये थी.
कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी EBITDA भी 34% बढ़ा है, जो अब 23 करोड़ रुपये हो गया है. हालांकि, EBITDA मार्जिन थोड़ा फिसला है और यह 6.1% से गिरकर 5.8% पर आ गया. इसका मतलब है कि लागत पर नियंत्रण थोड़ा ढीला हुआ है.
शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड का तोहफाBharat Seats ने इस शानदार प्रदर्शन के साथ शेयरधारकों को भी खुशखबरी दी है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 2 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 1.10 रुपये का डिविडेंड देने की घोषणा की है. यह डिविडेंड शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के बाद 30 दिनों के भीतर बांटा जाएगा.
कौन हैं कंपनी के बड़े हिस्सेदार?Bharat Seats में Maruti Suzuki India Limited की 14.81% हिस्सेदारी है, जो 93 लाख शेयरों के बराबर है. यही नहीं, Suzuki Motor Corporation के पास भी इतनी ही हिस्सेदारी है. यानी, कंपनी का प्रमोटर ग्रुप पूरी तरह से ऑटो इंडस्ट्री के दिग्गजों से जुड़ा हुआ है. नतीजों के बाद जिस तरह से निवेशकों ने शेयर में दिलचस्पी दिखाई है, उससे साफ है कि बाजार को कंपनी के फ्यूचर ग्रोथ पर पूरा भरोसा है.
(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Jai Thakurजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ेंजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessमारुति की सप्लायर के शेयर बने रॉकेट, लगा 20% का अपर सर्किट, देगी डिविडेंड
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News