Deepika Padukone On Pregnancy: बॉलीवुड कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इन दिनों अपना नया-नया पेरेंटहुड एंजॉय कर रहे हैं. हाल ही में कपल ने बेबी कंसीव करने से लेकर अपने पेरेंटहुड पीरियड को लेकर बात की है. दीपिका ने बताया है कि रणवीर सिंह ने मां बनने का फैसला उनपर छोड़ दिया था. वहीं उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें बेटी का नाम रखने में दो महीने लग गए.
मैरी क्लैयर को दिए एक हालिया इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण ने बताया कि बेबी कंसीव करने के फैसले का हक रणवीर ने उन्हें दिया था. रणवीर ने दीपिका से कहा था- ‘ये तुम्हारी बॉडी है. हां, ये हम दोनों फैसला है, लेकिन आखिर में तो ये तुम्हारी ही बॉडी है जिसे सबकुछ झेलना है. इसलिए जब भी आप रेडी महसूस करें.’
बेटी का नाम रखने में लगे 2 महीने
दीपिका पादुकोण ने इस दौरान ये भी बताया कि उन्हें अपनी बेटी का नाम रखने की कोई जल्दी नहीं थी. इसीलिए नाम चुनने में उन्हें दो महीने का वक्त लग गया. एक्ट्रेस कहती हैं- ‘मुझे लगता है कि हमारे लिए सबसे ज्यादा जरूरी था कि हम बच्चे को अपनी बाहों में थामे, उसे इस नई दुनिया को देखने दें जिसमें वो आई है, उसकी पर्सनैलिटी को थोड़ा डेवलप होने दें. दीपिका ने कहा कि वो बेटी के लिए एक ऐसा नाम चाहती थीं जो ये जाहिर करता हो कि वो उनके और रणवीर के लिए क्या मायने रखती है. उन्होंने आधी रात को रणवीर को मैसेज किया, जब वो सेट पर थे. मैसेज में उन्होंने लिखा- ‘दुआ?’ इसपर एक्टर ने हामी भर दी.
फैमिली सपोर्ट पर की बात
मां बनने के बाद का फैमिली और दोस्तों के सपोर्ट को लेकर दीपिका पादुकोण ने कहा- ‘मैं अब तक ठीक हूं. मेरे आस-पास के सभी लोग बहुत दयालु और अच्छे हैं, जो मेरा ख्याल रखते हैं. मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरे पास वो हेल्पिंग हैंड हैं जो बहुत खुश है और जब भी मुझे जरूरत होती है, मदद करने के लिए तैयार रहते हैं.’
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News