रोबोट को टेस्ट कर रहा था इंजीनियर, तभी हुआ कुछ ऐसा, देखकर कांप जाएगी रूह

Must Read

Last Updated:May 07, 2025, 23:03 ISTचीनी फैक्ट्री में एक रोबोट के हिंसक होने का वीडियो वायरल हुआ, जिससे AI और रोबोटिक टेक्नोलॉजी की सुरक्षा पर सवाल उठे. कर्मचारियों ने हिम्मत दिखाकर रोबोट को निष्क्रिय किया.रोबोट ने अचानक बदला अपना रूप.हाइलाइट्सचीनी फैक्ट्री में रोबोट का हिंसक वीडियो वायरल.कर्मचारियों ने हिम्मत दिखाकर रोबोट को निष्क्रिय किया.AI और रोबोटिक टेक्नोलॉजी की सुरक्षा पर सवाल.नई दिल्ली. एक चीनी फैक्ट्री में रिकॉर्ड हुआ एक सीसीटीवी वीडियो दुनियाभर में वायरल हो गया है, जिसने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और रोबोटिक टेक्नोलॉजी की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. वीडियो में एक भारी-भरकम रोबोट, जो क्रेन से लटका है, अचानक एक्टिव हो जाता है और पास में काम कर रहे दो कर्मचारियों की तरफ हिंसक तरीके से बढ़ता है.

वीडियो में दिखता है कि जैसे ही रोबोट में हरकत शुरू होती है, दोनों कर्मचारी घबरा जाते हैं. एक वर्कर की ओर रोबोट जैसे दौड़ने की कोशिश करता है. हालांकि, वो कर्मचारी किसी तरह खुद को बचाने में सफल हो जाता है. बाद में कर्मचारियों ने हिम्मत दिखाते हुए रोबोट का पावर ऑफ स्विच बंद करके उसे निष्क्रिय कर दिया.

“मशीनों की बगावत”?वीडियो वायरल होने के साथ ही लोगों ने इसे हॉलीवुड की “Terminator” जैसी फिल्मों से जोड़ दिया, जहां रोबोट इंसानों के खिलाफ युद्ध छेड़ देते हैं. बेलारूस की न्यूज एजेंसी Nexta ने भी वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “ऐसा ही कुछ तब होगा जब मशीनों की बगावत होगी.”

This is what the machine uprising might look like: a video is going viral online showing a robot going berserk during testing. pic.twitter.com/ughQ0J45Fi

— NEXTA (@nexta_tv) May 2, 2025

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -