भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का बदला लेते हुए, बुधवार देर रात पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. कहा जा रहा है कि इस स्ट्राइक में रफाल फाइटर जेट के स्कैल्प मिसाइल का इस्तेमाल किया गया है. ये मिसाइल आसमान से जमीन पर मार करने वाली मिसाइल है.
स्कैल्प मिसाइल की क्षमता
स्कैल्प मिसाइल एक लंबी दूरी की एयर-टू-ग्राउंड क्रूज मिसाइल है, जिसे मुख्य रूप से दुश्मन के सुरक्षित और रणनीतिक ठिकानों को नष्ट करने के लिए विकसित किया गया है. यह मिसाइल राफेल जैसे आधुनिक फाइटर जेट्स से लॉन्च की जाती है और इसकी मारक क्षमता लगभग 500 किलोमीटर तक है. इसका मतलब है कि यह मिसाइल दुश्मन के गहरे अंदरूनी इलाकों में स्थित बंकर, कमांड सेंटर, एयरबेस, रडार स्टेशन या हथियार डिपो जैसे लक्ष्यों को बेहद सटीकता से तबाह कर सकती है.
400 किलो तक का विस्फोटक ले जा सकती है
स्कैल्प मिसाइल लगभग 1300 किलोग्राम वजनी होती है और इसमें 400 किलोग्राम तक का विस्फोटक पेलोड ले जाने की क्षमता है. इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक किसी भी संरक्षित या कंक्रीट से बने बंकर को भी पूरी तरह नष्ट कर सकता है. इसकी खासियत यह है कि यह मिसाइल बहुत कम ऊंचाई पर उड़ती है, जिससे रडार पर पकड़ में आना मुश्किल हो जाता है और दुश्मन की वायु रक्षा प्रणाली के लिए इसे रोकना लगभग असंभव हो जाता है.
कैसे काम करती है स्कैल्प मिसाइल
स्कैल्प मिसाइल की सटीकता (precision strike capability) इसे और भी खतरनाक बनाती है. यह जीपीएस और इन्फ्रारेड गाइडेंस सिस्टम से लैस है, जिससे यह अपने लक्ष्य पर बिल्कुल सटीक वार करती है. इसके हमले से बड़े सैन्य ठिकाने, एयरफील्ड, गोला-बारूद डिपो या कमांड पोस्ट पूरी तरह बर्बाद हो सकते हैं, जिससे दुश्मन की युद्ध क्षमता पर बड़ा असर पड़ता है.
सर्जिकल स्ट्राइक के लिए ही बनी है मिसाइल
इस मिसाइल की सबसे बड़ी ताकत है-सर्जिकल स्ट्राइक क्षमता. यानी, यह केवल चुने हुए लक्ष्य को ही नष्ट करती है, जिससे collateral damage (आसपास के इलाकों को नुकसान) कम होता है. यही वजह है कि स्कैल्प मिसाइल को आधुनिक युद्धों में गेम-चेंजर माना जाता है और यह पाकिस्तान या चीन जैसे देशों के लिए एक बड़ा खतरा है, क्योंकि उनके पास इसकी काट नहीं है.
संक्षेप में, स्कैल्प मिसाइल की लंबी रेंज, भारी विस्फोटक क्षमता, सटीकता और रडार से बच निकलने की क्षमता इसे बेहद खतरनाक बनाती है. इसके एक हमले से दुश्मन के किसी भी महत्वपूर्ण ठिकाने को पूरी तरह नष्ट किया जा सकता है, जिससे उसकी सैन्य और रणनीतिक क्षमता को भारी नुकसान पहुंचता है.
ये भी पढे़ं: अगर पाकिस्तान ने की जवाबी कार्रवाई तो… भारत के सभी एयर डिफेंस यूनिट्स एक्टिव, बनाया बड़ा प्लान
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS