ट्रैफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात रहेगा प्रभावित, इन ट्रेनों को किया रद्द

Must Read

Last Updated:May 06, 2025, 19:57 ISTAjmer Railway Block: अजमेर मण्डल के मदार-मारवाड जं. रेलखण्ड में ब्रिज मरम्मत के कारण कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. कुछ ट्रेनें आंशिक रद्द होंगी, कुछ रेगूलेट और कुछ का मार्ग परिवर्तित किया जाएगा.Ajmer Railway Blockहाइलाइट्समदार-मारवाड जं. रेलखण्ड में ब्रिज मरम्मत के कारण ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.कुछ ट्रेनें आंशिक रद्द, कुछ रेगूलेट और कुछ का मार्ग परिवर्तित होगा.यात्रा से पहले ट्रेनों का रूट और टाइमिंग चेक कर लें.Ajmer Railway Block: रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे लगातार सुधार का काम करता रहता है ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो. इसी क्रम में अजमेर मंडल के मदार-मारवाड़ जं. रेलखंड के बीच मारवाड़ यार्ड में ब्रिज संख्या 588 पर ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा, जिसके कारण कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. इस जरूरी काम के चलते कुछ ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेंगी, जबकि कुछ ट्रेनों को नियंत्रित किया जाएगा और दूसरे रास्तों से चलाया जाएगा.

रेलवे ने जारी की सूचनाउत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ब्रिज मरम्मत कार्य के चलते अजमेर मंडल के मदार-मारवाड़ जं. रेलखंड के बीच मारवाड़ यार्ड में ब्रिज संख्या 588 पर ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा. इस कारण कई ट्रेनें प्रभावित होंगी. इस जरूरी कार्य के चलते कुछ ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेंगी, जबकि कुछ ट्रेनों को रेगुलेट या दूसरे रूट से चलाया जाएगा. अगर आप भी इस रूट पर यात्रा करने वाले हैं, तो कृपया ट्रेनों का रूट और टाइमिंग नोट कर लें.

यह रेलसेवा रहेगी आंशिक रद्द 1. गाडी संख्या 19735, जयपुर-मारवाड़ जं. रेलसेवा जो दिनांक 07.05.25 को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह ब्यावर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा ब्यावर-मारवाड़ जं. के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.2. गाडी संख्या 19736, मारवाड़ जं.-जयपुर रेलसेवा दिनांक 07.05.25 को मारवाड़ जं. के स्थान पर ब्यावर से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा मारवाड़ जं.- ब्यावर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

यह रेलसेवा रहेगी रेगूलेट 1. गाडी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो दिनांक 06.05.25 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह अजमेर-धारेश्वर के बीच 01 घंटे 45 मिनट रेगूलेट रहेगी.2. गाडी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा जो दिनांक 06.05.25 को काठगोदाम से प्रस्थान करेगी वह अजमेर-धारेश्वर के बीच 01 घंटे 30 मिनट रेगूलेट रहेगी.3. गाडी संख्या 19416, श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा-साबरमती रेलसेवा जो दिनांक 06.05.25 को श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा से प्रस्थान करेगी वह अजमेर-धारेश्वर के बीच 30 मिनट रेगूलेट रहेगी.

यह रेलसेवा रहेगी मार्ग परिवर्तित 1. गाडी संख्या 15013, जैसलमेर- काठगोदाम रेलसेवा जो दिनांक 07.05.25 को जैसलमेर तोस्टेशनों पर ठहराव करेगी.
Location :Ajmer,Rajasthanhomebusinessट्रैफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात रहेगा प्रभावित, इन ट्रेनों को किया रद्द

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -