Last Updated:May 06, 2025, 12:10 ISTBangladesh Crisis : एक तरफ तो बांग्लादेश भारत के खिलाफ जहर उगल रहा है और दूसरी ओर उसके पास हमारी कंपनियों के बकाया भुगतान के लिए भी पैसे नहीं हैं. अडानी पॉवर का कहना है कि बिजली आपूर्ति के एवज में उसे बांग्ला…और पढ़ेंबांग्लादेश को अडानी पॉवर की तरफ से बिजली की सप्लाई की जाती है. हाइलाइट्सबांग्लादेश पर अडानी पावर का 7500 करोड़ रुपये बकाया है.अडानी पावर बांग्लादेश को बिजली सप्लाई करती है.बकाया न चुकाने पर कंपनी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.नई दिल्ली. भारत के खिलाफ जहर उगलने और आंखें दिखाने वाले बांग्लादेश के पास अडानी समूह की एक कंपनी का बकाया चुकाने तक के पैसे नहीं हैं. बांग्लादेश पर कंपनी का लंबे समय से करीब 90 करोड़ डॉलर बकाया है, लेकिन अभी तक पड़ोसी देश ने इसका भुगतान नहीं किया है. अडानी समूह की कंपनी अडानी पॉवर बांग्लादेश को बिजली सप्लाई करती है और इसका बड़ा भुगतान अभी तक नहीं किया गया है.
अदाणी पावर के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) दिलीप झा ने बताया कि उनकी कंपनी को बिजली आपूर्ति के एवज में बांग्लादेश से करीब 90 करोड़ डॉलर (करीब 7,500 करोड़ रुपये) लेने हैं. अडानी समूह की कंपनी झारखंड के गोड्डा में स्थित बिजली संयंत्र से बांग्लादेश को आपूर्ति करती है. तिमाही नतीजों पर चर्चा के दौरान दिलीप ने बताया कि कंपनी का बड़ा बकाया बांग्लादेश पर चल रहा है, जिसे अभी तक चुकाया नहीं गया है.
2 अरब डॉलर था बकायादिलीप झा ने बताया कि अभी तक हमने (अडानी पावर) कुल मिलाकर करीब 2 अरब डॉलर का बिल बांग्लादेश को भेजा है. इसमें से 120 करोड़ डॉलर हमें पहले ही मिल चुके हैं. बकाया राशि का भुगतान न किए जाने पर हमने 13.6 करोड़ डॉलर का एलपीएस (देर से भुगतान पर पेनाल्टी) भी लगाया है. लिहाजा कंपनी का बांग्लादेश पर अभी तक एलपीएस समेत कुल बकाया करीब 90 करोड़ डॉलर (करीब 7,500 करोड़ रुपये) पहुंच गया है.
क्या रोक दी जाएगी सप्लाईअडानी पावर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एसबी ख्यालिया ने बताया कि कंपनी बांग्लादेश को पूरी बिजली की आपूर्ति कर रही है और कभी भी इस स्तर का कोई मुद्दा नहीं था, जिसके चलते बिजली आपूर्ति रोकनी पड़े. हालांकि, बकाया राशि का जल्द भुगतान न होने पर कंपनी की मुश्किल बढ़ रही है. वैसे पिछली तिमाही में बकाया राशि में लगभग 500 करोड़ रुपये की कमी आई है और कंपनी को अब जो भुगतान मिल रहा है, वह मासिक बिलिंग से अधिक है. ऐसे में बिजली सप्लाई रोकने को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया है.
कंपनी का खर्चा भी बढ़ रहाकंपनी के खर्च को लेकर भी दिलीप ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चालू वित्तवर्ष 2025-26 के लिए हमने 13,307 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय की योजना बनाई है. यह पिछले वित्तवर्ष 2024-25 में खर्च किए गए 8,000 करोड़ रुपये से अधिक है. जाहिर है कि कंपनी ने अपने कारोबार विस्तार की योजना बनाई है और इस पर अमल कर रही है. ऐसे में बांग्लादेश से बकाया पैसों का भुगतान मिलने से कंपनी के कारोबार विस्तार में आसानी होगी.
Location :New Delhi,Delhihomebusinessअडानी के कर्ज तले दबा है बांग्लादेश! नहीं चुका पा रहा 7500 करोड़ का बकाया
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News