Pahalgam Terror Attack: भारत का पहलगाम आतंकी हमले के बाद लिए गए एक्शन का असर दिखना शुरू हो गया है. भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया है. उसने चिनाब नदी पर बने दो बांधों के जरिए पानी रोक दिया है. इसकी वजह से पाकिस्तान में चिनाब नदी का जल स्तर गिर गया है और वह सूखने लगी है. पाकिस्तान को इसका बड़ा नुकसान होने वाला है.
जम्मू के अखनूर क्षेत्र में चिनाब नदी का जलस्तर कई वर्षों में पहली बार कमर से नीचे गिर गया. इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक यह रियासी और रामबन जिलों में सलाल और बगलिहार बांधों के सभी स्लुइस गेट रविवार सुबह बंद करने के बाद हुआ, हालांकि इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों ने कहा कि दोनों बांधों के जलाशयों में पानी जमा करने के लिए गेट बंद किए गए थे, जिन्हें पहले शुक्रवार और शनिवार को डिसिल्टेशन प्रक्रिया के तहत खाली किया गया था.
पानी रुकने से पाकिस्तान को होगा भारी नुकसान –
पाकिस्तान के लिए चिनाब नदी का पानी बहुत ही ज्यादा अहम है. पाक में सिंचाई के लिए चिनाब का पानी काफी जरूरी हो जाता है. उसकी नहरें पंजाब में कृषि भूमि के बड़े हिस्से की सिंचाई करती हैं. अब भारत ने पानी रोक दिया है और इसका सीधा असर खेती पर पड़ेगा.
भारत का पाकिस्तान के खिलाफ सख्त एक्शन
भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद कई बड़े कदम उठाए. उसने सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया है. इस बीच भारतीय सेना भी तैयारी कर रही है. भारत की नौसेना ने हाल ही में युद्ध का अभ्यास किया था. अब भारत की वायुसेना भी अभ्यास करेगी. भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा भी रद्द कर दिया है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News