क्या होता है बड़ा मंगल ? इसका महत्व जान लें

Must Read

Bada Mangal 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ महीने के सभी मंगलवार विशेष रूप से महत्वपूर्ण माने जाते हैं, जिन्हें बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल कहा जाता है. बजरंगबली की पूजा से अमंगल भी दूर हो जाता है.

मान्‍यता है इस दिन जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाने और दान करने से बड़ा ही मंगलकारी पुण्‍य प्राप्‍त होता है. आखिर क्या है बड़ा मंगल, क्यों इसकी इतनी मान्यता है. इस दिन क्या हुआ था और इस बार 2025 में कितने बड़ा मंगल हैं.

बड़ा मंगल 2025

बड़ा मंगल यानी ज्येष्ठ माह के मंगलवार. इस साल का पहला बड़ा मंगल 13 मई 2025 को है. इस साल 5 बड़ा मंगल आएंगे. यह पर्व विशेष रूप से उत्तर भारत, खासकर उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल और मध्य क्षेत्रों में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. बड़ा मंगल के दिन भंडारा करने का भी विधान है.

बड़ा मंगल 2025 तारीख

पहला बुढ़वा मंगल 13 मई 2025
दूसरा बुढ़वा मंगल 20 मई 2025
तीसरा बुढ़वा मंगल 27 मई 2025
चौथा बुढ़वा मंगल 2 जून 2025
पांचवां बुढ़वा मंगल 10 जून 2025

क्यों मनाया जाता है बड़ा मंगल ?

पौराणिक कथा के अनुसार त्रेता युग में ज्येष्ठ माह के मंगलवार के दिन ही भगवान राम और हनुमान जी की पहली मुलाकात हुई थी. तभी से इस दिन को अत्यंत शुभ और महत्वपूर्ण माना जाता है. बड़ा मंगल के दिन हनुमान जी की पूजा करने से भक्तों के सारे दुख-तकलीफ मिट जाते हैं. मान्यता है कि इन दिनों हनुमान जी के वृद्ध स्वरूप की आराधना की जाती है.

बड़ा मंगल का महादान

बुढ़वा मंगलवार के दिन मिट्टी की चीजों का दान भी बहुत ही शुभ माना जाता है. घड़े, मटके, सुराही आदि का दान कर सकते हैं. ज्योतिष शास्त्र में मंगल को गर्म ग्रह माना जाता है. ऐसे में ठंडी चीजों का दान करने से मंगल के शुभ प्रभाव का जीवन पर असर होता है. मांगलिक दोष से मुक्ति मिलती है.

मई 2025 में इस डेट से बदल जाएगी इन लोगो की किस्मत, मेष राशि में बनेगा बुधादित्य योग

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -