Last Updated:May 06, 2025, 14:59 ISTFull Moon Ghee : अगर आपको 5 हजार रुपये का एक किलोग्राम घी मिल रहा हो तो उसे खरीदेंगे. अगर जवाब हां है तो इसमें कुछ खास बात भी होनी चाहिए. इसे हकीकत कर दिखाया है एक कंपनी ने जिसका दावा है कि इस घी को फुल मून की …और पढ़ेंपुणे के एग्रीटेक स्टार्टअप ने फुल मून घी नाम से प्रोडक्ट शुरू किया है. हाइलाइट्सनितिन कामत का ‘फुल मून घी’ 5 हजार रुपये किलो में बिकता है.यह घी पूर्णिमा की रात में खास नस्ल की गाय से बनाया जाता है.’फुल मून घी’ साल में सिर्फ 12 बार ही बनाया जाता है.नइ दिल्ली. अरबपति नितिन कामत आजकल एक घी के प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर रहे हैं. पुणे के एग्रीटेक स्टार्टअप का यह प्रोडक्ट सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस प्रोडक्ट का नाम है ‘फुल मून घी’, अपने नाम के अलावा यह प्रोडक्ट अपनी कीमत के लिए भी बखूबी जाना जाता है. इस आधा किलोग्राम के घी की कीमत 2,495 रुपये है यानी करीब 5 हजार रुपये प्रति किलोग्राम. कंपनी अगर इतना महंगा प्रोडक्ट बेच रही है तो जाहिर है कि इसकी खूबी भी इसी लेवल की होगी.
कंपनी का दावा है कि इस ‘फूल मून घी’ को सिर्फ पूर्णिमा के दिन ही बनाया जाता है, ताकि फुल मून की एनर्जी और पॉजिटिविटी इसमें डाली जा सके. कंपनी के इस यूनिक मार्केटिंग आइडिया को भी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ मिल रही है. इस ऑर्गेनिक फॉर्म को दो भाइयों ने शुरू किया था और उनके स्टार्टअप को अरबपति नितिन कामत का भी साथ मिल रहा है. कामत का कहना है कि यह खास घी सालभर में सिर्फ 12 बार ही बनाया जाता है, क्योंकि हर महीने पूर्णिमा का दिन सिर्फ एक ही बार आता है.
Looks like brands are getting new marketing ideas from my parody videos – Presenting: full moon ghee pic.twitter.com/MqTChRebbM
— Dr Nandita Iyer (@saffrontrail) May 4, 2025
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News