Last Updated:May 06, 2025, 12:55 ISTअगर किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है और उसके पास Credit कार्ड का कर्ज बाकी है, तो यह सवाल उठता है कि उस कर्ज का क्या होगा. इस स्थिति में कानून क्या कहता है, आइए जानते हैं. मरने के बाद क्रेडिट कार्ड के बकाया राशि का क्या होता है (फोटो एआई) हाइलाइट्सक्रेडिट कार्ड यूजर की मौत पर कर्ज माफ नहीं होता.अनसेक्योर्ड क्रेडिट कार्ड का कर्ज परिवार पर नहीं आता.सेक्योर्ड क्रेडिट कार्ड का कर्ज FD से चुकाया जाता है.नई दिल्ली. इसमें कोई दो राय नहीं है कि क्रेडिट कार्ड आज की जरूरत है. मुश्किल के समय क्रेडिट कार्ड बहुत काम आता है. इन शॉर्ट टर्म लोन्स का भुगतान करने के लिए कंपनियां ग्रेस पीरियड देती हैं और सबसे अच्छी बात ये है कि इस ग्रेस पीरियड के दौरान जो लोग क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान कर देते हैं, उन्हें इंटरेस्ट नहीं देना पड़ता है. लेकिन एक बार ग्रेस पीरियड खत्म हो जाए तो छोटे से लोन पर हेवी इंटरेस्ट लगाया जाता है.
अगर आप क्रेडिट कार्ड यूजर हैं तो आपको ये जरूर पता होना चाहिए कि किसी वजह से अगर क्रेडिट कार्ड यूजर का देहांत हो जाता है तो उसके पीछे क्रेडिट कार्ड का बिल कौन भरेगा? क्या बैंक सारे लोन को माफ कर देगा या यूजर के परिवार को उसका भुगतान करना होगा? आपके मन में भी ये सवाल जरूर आते होंगे. आइये इन सभी सवालों के बारे में आज डिटेल में बताते हैं.
अनसेक्योर क्रेडिट कार्ड के नियमकिसी भी व्यक्ति की सैलरी या इनकम को देखकर उसे क्रेडिट कार्ड ऑफर किया जाता है और क्रेडिट कार्ड की लिमिट भी इसी बात पर निर्भर करती है. लेकिन अगर ऐसे क्रेडिट कार्ड होल्डर की डेथ हो जाती है तो उसके साथ ही उसका लोन भी क्लोज हो जाता है. यानी क्रेडिट कार्ड का बिल भरने के लिए उसके यूजर को ही पूरी तरह जिम्मेदार माना जाता है. उसकी मृत्यु होने के बाद उसके परिवार पर इसका बोझ नहीं आता.
सेक्योर्ड क्रेडिट कार्ड के नियमजिन लोगों के नाम पर कंपनियां क्रेडिट कार्ड आसानी से जारी नहीं करती हैं, उनके लिए नियम ये है कि उन्हें अपना FD रखना होता है. अगर किसी स्थिति में क्रेडिट कार्ड यूजर का देहांत हो जाता है तो उसके एफडी से लोन की राशि निकाल ली जाएगी.
आपको बता दें कि पर्सनल लोन के साथ भी ऐसा ही नियम है. पर्सनल लोन लेने वाला ही उस लोन के भुगतान के लिए जिम्मेदार होता है. पर्सनल लोन लेने वाले की अगर मौत हो जाती है तो उसके बाद उस लोग के भुगतान की जिम्मेदारी किसी दूसरे की नहीं होगी. लोन अकाउंट बंद कर दिया जाएगा.
Location :New Delhi,DelhihomebusinessCredit कार्ड यूजर की हो जाए अगर मौत, तो उसके कर्ज का क्या होगा?
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News