भारत से तनाव के बीच बांग्लादेश से नजदीकियां बढ़ा रहा पाक, इशाक डार ने तौहीद हुसैन से की बात

Must Read

Ishaq Dar Talk To Tauhid Hossain: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत के एक्शन से पाकिस्तान में खौफ का माहौल बना हुआ है. पड़ोसी देश दुनिया के देशों से गुहार लगा रहा है. ताजा घटनाक्रम में बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन और पाकिस्तान के विदेश मंत्री मोहम्मद इशाक डार ने सोमवार (05 मई, 2025) को टेलीफोन पर बातचीत की और मौजूदा स्थिति पर चर्चा की.

ढाका स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के मुताबिक, बातचीत के दौरान विदेश मामलों के सलाहकार हुसैन ने मौजूदा स्थिति के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए सभी पक्षों की ओर से संयम बरतने के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने तनाव कम करने की जरूरत पर भी जोर दिया.

क्या कहा पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने?

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा, “बातचीत के दौरान उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री ने सलाहकार को भारत के निराधार आरोपों और एकतरफा उपायों के परिणामस्वरूप बढ़ते क्षेत्रीय तनाव के बारे में जानकारी दी, जिसमें सिंधु जल संधि के प्रावधानों को निलंबित करने का उसका मनमाना निर्णय भी शामिल है. विदेश मामलों के सलाहकार ने वर्तमान स्थिति के बारे में चिंता व्यक्त की और सभी पक्षों की ओर से संयम बरतने के महत्व पर जोर दिया.”

27 अप्रैल को बांग्लादेश जाने वाले थे इशाक डार

पाकिस्तान की विदेश सचिव आमना बलूच अप्रैल में ढाका गई थीं. उस समय इशाक डार के बांग्लादेश दौरे की तारीख की घोषणा की गई थी. उनका 27 अप्रैल को ढाका पहुंचने का कार्यक्रम था लेकिन लेकिन 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव फिर से पैदा हो गया. इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी. इस घटना के दो दिन बाद इशाक डार का ये दौरा रद्द कर दिया गया.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -