₹39 लगाकर मंगली प्रसाद ने बनाई टीम, जीते 4 करोड़, खाते में कितने पैसे आएंगे?

Must Read

Last Updated:May 06, 2025, 10:52 ISTमंगली प्रसाद ने Dream11 पर 4 करोड़ जीते, लेकिन टैक्स कटौती के बाद उन्हें 2.44 करोड़ ही मिलेंगे. आयकर अधिनियम के तहत 39% टैक्स और टीडीएस कटौती के कारण यह राशि कम हो गई है.मंगली प्रसाद ने 39 रुपये लगाकर टीम बनाई और करोड़पति बन गया. हाइलाइट्समंगली प्रसाद ने Dream11 पर 4 करोड़ जीते.टैक्स कटौती के बाद मंगली को 2.44 करोड़ मिलेंगे.39% टैक्स और टीडीएस कटौती के कारण राशि कम हुई.नई दिल्‍ली. ड्रीम11 फैंटेसी स्‍पोर्ट्स प्‍लेटफॉर्म पर टीम बनाकर देश में कई लोग करोड़पति बन चुके हैं. इनमें उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के घासी राम पुरवा गांव के मजदूर मंगली प्रसाद भी शामिल हैं. मंगली प्रसाद ने Dream11 पर सिर्फ ₹39 रुपये लगाकर 29 अप्रैल को हुए पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के आईपीएल मैच में एक विजेता टीम बनाई और करोड़पति बन गया. मंगली प्रसाद ने बेशक 4 करोड़ रुपये जीते हों, लेकिन उन्‍हें यह पूरी रकम नहीं मिलेगी और उनके खाते में अभी 2.44 करोड़ रुपये ही आएंगे. अब आप कहेंगे भला ऐसा क्‍यों?

मंगली ने ₹4 करोड़ जीते हैं,  आयकर अधिनियम के प्रावधानों के चलते उन्हें यह पूरी राशि नहीं मिलेगी. Dream11 की इनाम राशि को आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 56(2)(ib) के तहत “अन्य स्रोतों से कमाई” माना जाता है. जीती गई राशि: ₹4,00,00,000 की राशि पर आयकर और सेस लगेगा और टीडीएस कटेगा.

कितना लगेगा टैक्‍स  मंगली प्रसाद द्वारा जीती गई ₹4,00,00,000  की इनामी राशि पर आयकर अधिनियम की धारा धारा 115BB  के अनुसार 30 फीसदी टैक्‍स चुकाना होगा. सरचार्ज और सेस मिलाकर कुल टैक्‍स लगभग 39% हो जाएगा. आयकर अधिनियम की धारा धारा 194B के तहत Dream11 को मंगली द्वारा जीती गई राशि पर टीडीएस कटौती करनी होगी. इस तरह कुल ₹1.56 करोड़ राशि टीडीएस के रूप में काट ली जाएगी और कंपनी मंगली प्रसाद के खाते में ₹2.44 करोड़ रुपये ही फिलहाल डालेगी. दरअसल भारतीय टैक्स कानून के मुताबिक ₹10,000 से अधिक के इनाम पर टीडीएस की कटौती अनिवार्य है, इसलिए Dream11 पहले ही टैक्स काटकर ईनामी राशि देती है.

क्‍या ड्रीम11 विजेता को भरनी होगी आईटीआर भले ही टीडीएस कट चुका है, मंगली को कुछ जरूरी टैक्स अनुपालनों का पालन करना होगा. कारोबारी साल के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करना, जिसमें पूरी ₹4 करोड़ की राशि बतानी होगी. Form 26AS में टीडीएस की पुष्टि करना, जो उनके खाते में जमा टैक्स को दिखाता है. Dream11 द्वारा की गई टीडीएस कटौती और उनके टैक्स क्रेडिट स्टेटमेंट में कोई अंतर न हो, यह सुनिश्चित करना है.
Location :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusiness₹39 लगाकर मंगली प्रसाद ने बनाई टीम, जीते 4 करोड़, खाते में कितने पैसे आएंगे?

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -