लोगों का हक, सरकार हो गंभीरनई खुंजा निवासी मनोज बड़सीवाल के अनुसार लोगों को नहरी पानी हर हाल में मिलना चाहिए। चुनाव के दौरान हमने विधायक से भी इसकी मांग की थी। विधायक ने इस मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया था। आने वाले समय में उम्मीद है कि यह मांग पूरी हो जाएगी। खुंजा निवासी अमरजीत शर्मा के अनुसार नहरी पानी क्षेत्र के लोगों का हक है। सरकार को इस पर गंभीरतापूर्वक काम करने की जरूरत है। साठ करोड़ हुए मंजूरपीएचईडी के एसई विजय वर्मा के अनुसार अमृत टू योजना में प्रोजेक्ट स्वीकृत हुआ है। हनुमानगढ़ शहरी क्षेत्र में नहरी पानी की आपूर्ति के लिए साठ करोड़ का प्रोजेक्ट स्वीकृत हुआ है। इसके वर्क आऊडर की फाइल को वित्त कमेटी के समक्ष रखवा दिया गया है। वहां से स्वीकृति मिलते ही काम शुरू होगा। इसमें जंक्शन में बाइपास पर दो डिग्गी निर्माण तथा छह टंकी बनाने व पाइप लाइन बिछाने का काम होगा। चरणबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करवाकर शहरी क्षेत्र में नहरी पानी जलापूर्ति का प्रयास रहेगा। क्या करें कोई रास्ता नहींनई खुंजा निवासी बलदेव बताते हैं कि ट्यृवबवैल का पानी पीने से पैरों में दर्द बढ़ रहा है। इसलिए नहरी पानी लेने के लिए हम रीको जाते हैं। वहां कई देर तक लाइन में लगनी पड़ती है। फिर बाल्टी-दो बाल्टी नहरी पानी हमें पीने के लिए मिलता है। बलदेव कुमार के अनुसार खुंजा के कई घरों के लोग रीको से पानी लेकर आते हैं। शुद्ध पानी की हो आपूर्तिजंक्शन में न्यू सिविल लाइन तथा नई खुंजा सहित अन्य क्षेत्रों में नलों में मटमैला पानी आने की शिकायत भी कुछ लोगों ने की है। मटमैला पानी की आपूर्ति बंद करवाकर शुद्ध जलापूर्ति की मांग करने की मांग नागरिक कर रहे हैं। ताकि जलजनित बीमारियो ंसे बचाव किया जा सके। कुछ लोग घरों में फिटकिरी डालकर पानी को शुद्ध करके पी रहे हैं।
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
चारों तरफ नहरों का जाल, फिर भी नहरी पानी नहीं नसीब | city news

- Advertisement -