Last Updated:May 06, 2025, 07:50 ISTदिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत ट्रेन यात्रियों के लिए NCRTC ने एयर कंडीशन्ड ई-बसें शुरू की हैं. ये बसें न्यू अशोक नगर और आनंद विहार स्टेशनों से चलेंगी. इस समय नमो भारत ट्रेनें दिल्ली के न्यू अशोक नगर से मेरठ के मेरठ साउथ तक चल रही हैं.हाइलाइट्सनमो भारत ट्रेन यात्रियों के लिए एसी ई-बसें शुरू की गईं.न्यू अशोक नगर और आनंद विहार से एसी बसें चलेंगी.ई-बसें सुबह 6:30 से रात 11 बजे तक उपलब्ध रहेंगी.नई दिल्ली. दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत ट्रेन में सफर करने वालों को अपने घर तक जाने के लिए न तो ऑटो में धक्के खाने होंगे और न ही ओला या उबर टैक्सी करनी होगी. नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (NCRTC) ने नमो भारत यात्रियों को लास्ट माइल कनेक्टिविटी देने के लिए एयर कंडीशन्ड ई-बसें चलाने का फैसला किया है. यानी नमो भारत स्टेशन से बाहर निकलते ही एयर कंडीशन्ड बसें आपका इंतज़ार कर रही होंगी. ये बसें कम किराए में आपको आपकी मंजिल तक पहुंचाएगी.
इस समय नमो भारत ट्रेनें दिल्ली के न्यू अशोक नगर से मेरठ के मेरठ साउथ तक चल रही हैं. यह पूरा रूट 82 किलोमीटर लंबा है. फिलहाल 55 किलोमीटर सेक्शन ही ऑपरेशनल है. 2025 के अंत तक पूरे 82 किलोमीटर रूट पर नमो भारत ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा. जैसे ही सराय काले खां स्टेशन से ट्रेनें चलना शुरू करेंगी, यह नेटवर्क और मजबूत हो जाएगा. न्यू अशोक नगर से सराय काले खां के बीच नमो भारत ट्रेन का ट्रायल चल रहा है.
तीन रूटों पर शुरू हुई सेवाशुरुआत एसी बसों की सुविधा न्यू अशोक नगर और आनंद विहार नमो भारत स्टेशनों से शुरू की गई हैं. तीन खास रूट तय किए गए हैं. न्यू अशोक नगर से आनंद विहार ISBT, आनंद विहार ISBT से अशोक नगर बॉर्डर और अशोक नगर बॉर्डर से मयूर विहार फेज-3 पेपर मार्केट. ये ई-बसें सुबह 6:30 बजे से रात 11 बजे तक चलेंगी और छिल्ला गांव, न्यू कोंडली, डल्लूपुरा, त्रिलोकपुरी जैसे कई इलाकों को हाई-स्पीड रैपिड रेल नेटवर्क से जोड़ेंगी.
आसान सफर, बेहतर कनेक्टिविटीनेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (NCRTC) के अधिकारियों ने बताया कि यह पहल यात्रियों को रैपिड रेल से उतरते ही सीधे ई-बसों से जोड़ेगी. इससे गाजियाबाद और मेरठ की यात्रा न केवल तेज़ होगी, बल्कि ज़्यादा आरामदायक भी. यह नई शुरुआत दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल इंटरचेंज (देवी) योजना के तहत हुई है. NCRTC पहले ही कई स्टेशनों पर ई-रिक्शा और रैपिडो जैसी सेवाएं शुरू कर चुका है. अब इलेक्ट्रिक सिटी बसें भी इस कड़ी में जुड़ गई हैं.
इस पहल का उद्देश्य सिर्फ सुविधा देना ही नहीं, बल्कि पर्यावरण को भी स्वच्छ रखना है. ई-बसों और ई-रिक्शा जैसी सेवाओं से प्रदूषण कम होगा और लोग निजी वाहनों की जगह पब्लिक ट्रांसपोर्ट को अपनाने के लिए प्रेरित होंगे. तो अगली बार जब रैपिड रेल से उतरें तो बस बाहर निकलें और ई-बस पकड़ लें.
Location :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessनमो भारत ट्रेन से उतरते ही मिलेगी एसी बस, कम किराए में करिए सुहाना सफर
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News