राजस्थान के दक्षिणी हिस्सों में सोमवार देर रात तेज बारिश हुई। इससे पहले मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट जारी किया था। फिलहाल राज्य के उत्तर-पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में एक चक्रवाती तंत्र सक्रिय है, जिसके प्रभाव से आज कई जिलों में तेज आंधी और भारी बारिश की संभावना है।
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, अजमेर और कोटा संभाग के साथ ही पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में वर्षा का पूर्वानुमान जारी किया है।
बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, जालौर, जोधपुर, नागौर और पाली जिलों में 50 से 70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी, वज्रपात और बारिश की आशंका के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
पढ़ें: गहलोत के बयान पर बोले राजेंद्र राठौड़- वे बाड़ाबंदी और प्रशिक्षण शिविर में अंतर नहीं कर पा रहे हैं
सोमवार सुबह भी राज्य के कई जिलों में जोरदार बारिश दर्ज की गई, जिसमें सबसे अधिक वर्षा पाली जिले में हुई। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का सिलसिला जारी रह सकता है।
हीट वेव से राहत का दौर जारी
प्रदेश में मौसम में आए इस बदलाव से लू से बड़ी राहत मिली है। जहां कुछ दिन पहले अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, वहीं अब पिछले 24 घंटों में यह गिरकर 36.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। कई जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से 15 डिग्री तक नीचे आ गया है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 7 मई तक प्रदेश में राहत बनी रहेगी और अगले एक सप्ताह तक हीट वेव की कोई संभावना नहीं है।
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS