पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. इसी बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें इस्लामाबाद की मशहूर लाल मस्जिद के इमाम मौलाना अब्दुल अजीज युद्ध को लेकर लोगों से बात करते दिखे. उन्होंने लोगों से पूछा कि भारत और पाकिस्तान की जंग हुई तो आप में से कितने लोग पाकिस्तान का साथ देंगे तो बहुत कम लोगों ने हाथ खड़े किए. उन्होंने कहा कि इसका मतलब अब आप लोग समझने लगे हैं.
मौलाना अब्दुल अजीज ने जोर देकर कहा कि हिंदुस्तान और पाकिस्तान की जंग इस्लाम की जंग नहीं है. पाकिस्तान का युद्ध राष्ट्रीयता के लिए है. आज पाकिस्तान में कुफ्रिया निजाम है, जालिमों का निजाम है. हिंदुस्तान में इतना जुल्म नहीं है. जितना पाकिस्तान में हो रहा है. उन्होंने आगे कहा कि इंडिया ने कभी भी लाल मस्जिद और वजीरिस्तान में बमबारी नहीं की है.
‘भारत में इस्लाम की स्थिति पाकिस्तान से कहीं ज्यादा बेहतर’
मौलाना अब्दुल अजीज ने कहा बलोच, पश्तून और पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) के कार्यकर्ता पाकिस्तानी आर्मी के जुल्म से तंग आ गए हैं. ये सब आर्मी के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन लोगों से आए दिन ज्यादतियां होती रहती हैं. इन्हें जबरन गायब कर दिया जाता है. इनके साथ अन्याय हो रहा है. वहीं, हम भारत के खिलाफ युद्ध की बात कर रहे हैं, जबकि वहां इस्लाम की स्थिति कहीं हमसे ज्यादा बेहतर है.
MUTINY IN PAKISTAN‼️
Deobandi cleric Maulana Abdul Aziz STUNS establishment:
Not a single hand raised when he asked for support in an India-Pak war.
He declared: “India never bombed Lal Masjid or Waziristan — Pakistan did!”
Baloch, Pashtuns, PTI workers now rising against… pic.twitter.com/RlAPPEwVcu
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) May 5, 2025
‘पाकिस्तान के मुस्लिमों पर लाल मस्जिद का गहरा प्रभाव’
इस्लामाबाद की लाल मस्जिद काफी मशहूर है, जो कि 1960 के दशक में स्थापित की गई थी. पाकिस्तान के मुस्लिमों पर इस मस्जिद और इसके इमाम का गहरा प्रभाव है. हालांकि, लाल मस्जिद लंबे समय से कथित तौर पर कट्टरपंथी गतिविधियों के लिए चर्चा में रही है. अभी के इमाम मौलाना अब्दुल अजीज ने भारत के साथ युद्ध का समर्थन करने से इनकार कर दिया है. उन्होंने अपने एक भाषण में कहा है कि पाकिस्तान में भारत से ज्यादा दमन है.
मौलाना अरशद मदनी बोले- ‘भारत-PAK में न हो जंग’, भड़की बीजेपी, कहा- पाकिस्तान खून बहाए और हम पानी भी बंद न करें
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News