11 महीने तक सिम रहेगा चालू, Jio का सबसे सस्ता प्लान बना यूजर्स के लिए बड़ी राहत!

Must Read

अगर आप भी बार-बार मोबाइल रिचार्ज कराने से तंग आ चुके हैं, तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने ऐसा प्लान लॉन्च किया है, जो सीधे करोड़ों यूजर्स के दिल को छू गया है. इस प्लान में सिर्फ एक बार रिचार्ज करवा देने पर आपका Jio सिम पूरे 11 महीने यानी 336 दिन तक चालू रहेगा.

सिर्फ 1748 रुपये में सालभर की राहत

Jio का ये नया प्रीपेड प्लान 1748 रुपये में आता है. इसमें यूजर्स को 336 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिलती है. यानी, आपको हर महीने रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी. एक बार रिचार्ज करवाया और पूरे 11 महीने की छुट्टी!

क्या-क्या मिल रहा है इस प्लान में?

Jio का ये सस्ता और दमदार प्लान सिर्फ वैलिडिटी ही नहीं, बल्कि और भी कई फायदे दे रहा है:

  • अनलिमिटेड कॉलिंग: पूरे देश में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉल
  • फ्री SMS की सुविधा
  • JioTV का फ्री सब्सक्रिप्शन: जिसमें आप ढेरों लाइव टीवी चैनल देख सकते हैं
  • 50GB AI Cloud स्टोरेज: जिसमें आप अपनी फाइल्स और फोटो ऑनलाइन सेव रख सकते हैं

Jio ने फिर साबित किया, सबसे सस्ता, सबसे बेस्ट

Jio हमेशा से अपने सस्ते और बजट फ्रेंड्ली प्लान्स के लिए जाना जाता है. आज जब बाकी कंपनियों के रिचार्ज प्लान महंगे होते जा रहे हैं, Jio ने 1748 रुपये वाले इस लॉन्ग टर्म प्लान से सभी को चौंका दिया है.

किसके लिए है ये प्लान?

ये प्लान खास तौर पर उन लोगों के लिए है जो बार-बार रिचार्ज नहीं कराना चाहते. इसके अलावा वैसे लोग जो केवल कॉलिंग और बेसिक यूज के लिए सिम का इस्तेमाल करते हैं या फिर वैसे लोग जो लंबे समय के लिए सस्ता और टिकाऊ प्लान चाहते हैं

इन सस्ते प्लान्स के बारे में भी जान लें 

Jio के अलावा भी कई टेलीकॉम कंपनियां ऐसे प्रीपेड प्लान्स ऑफर करती हैं जो सालभर की वैलिडिटी के साथ आते हैं. Airtel के पास 1799, 2999 और 3359 जैसे सालाना प्लान हैं. 1799 में 24GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है. वहीं 2999 और 3359 वाले प्लान्स में रोजाना 2GB और 2.5GB डेटा के साथ-साथ Disney+ Hotstar, Wynk Music और Apollo 24|7 जैसी सर्विसेज का फ्री एक्सेस भी मिलता है.

वहीं Vodafone Idea (Vi) के यूजर्स के लिए भी 2595 और 3599 जैसे प्लान उपलब्ध हैं. इन प्लान्स में 2GB/दिन डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, और SMS के साथ-साथ Zee5 Premium और Vi Movies & TV का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है. Vi का यह प्लान उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो सालभर डेटा और एंटरटेनमेंट दोनों का भरपूर इस्तेमाल करते हैं.

BSNL भी सस्ते सालाना प्लान्स देती है. BSNL का 1198 वाला प्लान कम डेटा और कॉलिंग यूज करने वालों के लिए है, जिसमें सालभर की वैलिडिटी मिलती है.

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -