Super Antibody for Snakebite: अमेरिका के वैज्ञानिकों ने एक ऐसे व्यक्ति के खून का इस्तेमाल करके नई स्नेक एंटीवेनिम ड्रग तैयार की है, जिसने 18 साल में जानबूझकर 800 से ज्यादा बार अपने शरीर में अलग-अलग प्रकार का जहर पिया या लगवाया, ताकि स्नेक बाइट के प्रति प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो सके. रिसर्चर ने पाया कि व्यक्ति के खून से मिली ‘सुपर एंटीबॉडी’ ने मांबा और कोबरा सहित सांपों की 19 अलग-अलग प्रजातियों के जहर में मौजूद न्यूरोटॉक्सिन से होने वाले नुकसान से बचाया.
इस नई रिसर्च से नए रास्ते खोजे जा सकते हैं. ज्यादातर वर्तमान तकनीकें एक शताब्दी से भी ज्यादा पुरानी हैं और इनमें घोड़ों और जानवरों में जहर का इंजेक्शन लगाकर उनके खून से एंटीबॉडी इकट्ठा की जाती हैं. फिर भी नए इलाज स्नेक बाइट की उस वैश्विक समस्या से निपटने की चुनौती का केवल एक हिस्सा हैं, जिसके कारण हर साल दुनिया भर में हजारों लोगों की मौत हो जाती है.
यह नया ड्रग कैसे बनाया गया?
टिम फ्रिडे खुद को ‘‘जहर विशेषज्ञ’’ बताते हैं. उन्होंने 18 साल की अवधि में जानबूझकर कई सांपों के जहर का जहर अपने शरीर में लिया ताकि प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो सके. यह एक जोखिम भरा अभ्यास है, जिसकी हम अनुशंसा नहीं करते हैं. फ्रिडे के लिए यह सब कुछ खास जोखिम भरा भी रहा है.
वैज्ञानिकों ने फ्रिडे के खून का एक छोटा सा नमूना लिया और जहर के असर को खत्म करने के लिए उसकी प्रतिरक्षा प्रणाली का विकसित एंटीबॉडी को अलग कर लिया. इसके बाद, उन्होंने यह निर्धारित किया कि बेहद जहरैले सांपों के जहर में पाए जाने वाले दो महत्वपूर्ण प्रकार के न्यूरोटॉक्सिन के विरुद्ध कौन से एंटीबॉडी व्यापक रूप से प्रभावी थे.
अगला कदम फ्रिडे की बी-कोशिकाओं (एक प्रकार की प्रतिरक्षा कोशिका) से डीएनए को अनुक्रमित करना था, जो उन दो एंटीबॉडी का उत्पादन करती थी. इसके बाद जिम्मेदार जीन को एक प्रकार के वायरस में डाला गया जिसे ‘बैक्टीरियोफेज’ कहा जाता है.
आमतौर पर जहररोधी कैसे बनाया जाता है?
जहररोधी वर्तमान में सांप के काटने के लिए उपलब्ध एकमात्र विशिष्ट उपचार है. आमतौर पर पहले जहर को एकत्रित करके जहररोधी तैयार किया जाता है, फिर एक पालतू पशु (जैसे कि घोड़ा) को उस जहर की छोटी लेकिन धीर-धीरे बढ़ी हुई खुराक का नियमित इंजेक्शन देकर एंटीबॉडी विकसित की जाती हैं. घोड़े का खून निकाला जाता है और उसके एंटीबॉडी को संसाधित किया जाता है. फिर स्नेक बाइट पीड़ित व्यक्ति को एंटीबॉडी का इंजेक्शन लगाया जाता है, जहां वह जहर को असर करने से रोकता है.
पारंपरिक जहररोधी की अपनी समस्याएं हैं. ये एक गंभीर एलर्जी प्रतिक्रिया पैदा कर सकते हैं. विभिन्न क्षेत्रों के सांपों में जहर की संरचना में अंतर के कारण, या सांप के जीवन की विभिन्न अवस्थाओं में, इनकी प्रभावशीलता भी सीमित हो सकती है. ‘ब्रॉड-स्पेक्ट्रम’ या ‘पॉलीवेलेंट’ जहररोधी को सांपों की विभिन्न प्रजातियों के जहर के मिश्रण का इंजेक्शन देकर बनाया जाता है. हालांकि, प्रति खुराक में एंटीबॉडी की बढ़ी हुई मात्रा प्रतिकूल प्रतिक्रियाओं के जोखिम को बढ़ा सकती है.
मिश्रित जहररोधी के साथ एक और चुनौती यह है कि कुछ जहर जो मजबूत प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया उत्पन्न करते हैं, वे अन्य समान रूप से खतरनाक जहरों के खिलाफ एंटीबॉडी के उत्पादन को प्रभावित कर सकते हैं.
‘भारतीय हीरोइनों को बनाऊंगा यौन गुलाम’, सामने आया पाकिस्तानी मुबाशिर लुकमान का वहशीपन
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News