‘पंचायत 4’ एक्टर के हाथ लगी बड़ी फिल्म, अभिषेक और प्रतीक गांधी के साथ मिलकर करेंगे धमाका
रेड-2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4
रेड-2 फिल्म ने शनिवार (डे 4) को 21.50 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे फिल्म का कुल कलेक्शन बढ़कर 70.75 करोड़ रुपये हो गया है। सैकनिल्क के मुताबिक, रविवार को रेड-2 का कलेक्शन अपने ओपनिंग डे के करीब रहा, इस तरह फिल्म 70 करोड़ रुपये के नेट इंडिया कलेक्शन को पार कर गई।
दिन | कलेक्शन |
डे 1 | 19.25 करोड़ रुपये |
डे 2 | 12 करोड़ रुपये |
डे 3 | 18 करोड़ रुपये |
डे 4 | 21.50 करोड़ रुपये |
टोटल | 70.75 करोड़ रुपये |
‘पंचायत 4’ एक्टर के हाथ लगी बड़ी फिल्म, अभिषेक और प्रतीक गांधी के साथ मिलकर करेंगे धमाका
लोगों को क्यों पसंद आई रेड-2
रेड-2 को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों से मिला-जुला लेकिन पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ मिला है। कई दर्शकों ने फिल्म के थ्रिल, परफॉर्मेंस और स्क्रीनप्ले की सराहना की है। जानकारों का कहना है कि ये सकारात्मक माहौल फिल्म को आने वाले वीकडेज में टिके रहने में मदद करेगा।
18 साल बाद फिर साथ दिखेंगे अक्षय कुमार-सैफ अली खान, साउथ मूवी के हिंदी रीमेक में होगी खतरनाक भिड़ंत
मिली कई फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर टक्कर
रेड-2 इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर केसरी चैप्टर-2, द भूतनी और ग्राउंड जीरो जैसी बड़ी फिल्मों से मुकाबला कर रही है। अगर ये फिल्म सोलो रिलीज होती, तो इसका प्रदर्शन और भी बेहतर हो सकता था। फिर भी अजय देवगन की स्टार पावर और मजबूत कहानी के चलते फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब रही है।
रेड-2 स्टार कास्ट
फिल्म में अजय देवगन, वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला और रितेश देशमुख मुख्य भूमिका में हैं। रितेश इसमें विलेन के रोल में दिखे हैं। वाणी कपूर ने अजय देवगन की ऑनस्क्रीन पत्नी का रोल प्ले किया है।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News