Last Updated:May 05, 2025, 10:58 ISTइलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली एथर एनर्जी कंपनी का आईपीओ कल शेयर बाजार में लिस्ट होने वाला है. निवेशक बीएसई की बेवसाइट पर अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं. एथर एनर्जी आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) भी जानिए.Ather Energy IPO: इलेक्ट्रिक वाहनों की दुनिया में जाना-माना नाम ‘एथर एनर्जी’ अब शेयर बाजार में दस्तक देने वाली है. यह इस साल का पहला मेनबोर्ड आईपीओ है, और लगभग दो महीने बाद कोई बड़ा पब्लिक इश्यू आया है. ओला इलेक्ट्रिक के बाद एथर दूसरी इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी बन जाएगी, जो भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट होगी. पिछले साल ओला 6,145 करोड़ रुपये के आईपीओ के साथ बाजार में प्रवेश कर चुकी है.
लेकिन सवाल है कि क्या निवेशकों को मिलेगा बड़ा मुनाफा? 2,981 करोड़ के इस आईपीओ को लेकर उम्मीदें तो काफी कम हैं, क्योंकि ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में कोई खास तेजी नहीं दिख रही. मौजूदा रुझानों के मुताबिक, एथर के शेयर 2 रुपये प्रति शेयर के मामूली प्रीमियम के साथ लिस्ट हो सकते हैं, यानी लिस्टिंग प्राइस 376 से 378 रुपये के बीच रह सकता है.
एथर आईपीओ का पूरा विवरण
फ्रेश इश्यू: 2,626 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे.
ऑफर फॉर सेल (OFS): मौजूदा प्रमोटर्स और शेयरधारक 1.1 करोड़ शेयर बेचेंगे.
कुल आईपीओ साइज: 2,981 करोड़ रुपये (ऊपरी प्राइस रेंज के मुताबिक).
कंपनी का मूल्यांकन: लगभग 11,956 करोड़ रुपये.
फंड्स का इस्तेमाल: कंपनी महाराष्ट्र में एक नई इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बनाने में करेगी, जिस पर 927.2 रुपये करोड़ खर्च होंगे.
कैसे चेक करें एथर आईपीओ अलॉटमेंट?
BSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
Investors सेक्शन में जाएं.
Investor Services में Status of Issue Application चुनें.
Application Status Check पर क्लिक करें.
इश्यू टाइप में Equity सेलेक्ट करें.
आईपीओ का नाम (Ather Energy) और अपना पैन नंबर डालकर सर्च करें.
आज खुलने वाले नए आईपीओआज दो नए IPO खुलने जा रहे हैं. निवेशक 5 मई से 7 मई तक इनके लिए बिड डाल सकते हैं. पहला IPO श्रीगी डीएलएम (Srigee DLM) का है. यह कंपनी प्लास्टिक इंजेक्शन मोल्डिंग का काम करती है. कंपनी IPO से 16.98 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसके शेयरों का प्राइस बैंड 94 से 99 रुपये के बीच रखा गया है. इस IPO से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल ग्रेटर नोएडा में एक नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने और नई मशीनें खरीदने के लिए किया जाएगा.
दूसरा IPO मनोज ज्वैलर्स का है. यह सोने के गहने बेचने वाली एक रिटेल कंपनी है. यह कंपनी अपने IPO के जरिए 16.2 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसके हर शेयर की कीमत 54 रुपये तय की गई है. इस IPO से मिलने वाली रकम का मुख्य उद्देश्य कंपनी के पुराने कर्ज को चुकाना है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhihomebusinessAther Energy IPO: कल लिस्ट होगी कंपनी, यूं चेक करें अलॉटमेंट, GMP भी जानें
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News