Nawazuddin Siddiqui On Bollywood: नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने अपने अब तक के करियर में कई शानदार फिल्में की हैं और अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा भी मनवाया है. फिलहाल इन दिनों नवाजुद्दीन अपनी फिल्म कॉस्टाओ के प्रमोशन में बिजी हैं. इन सबके बीच एक्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बॉलीवुड को ‘चोर’ कहा.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बॉलीवुड को कहा चोर
दरअसल नवाजुद्दीन हाल ही में पूजा तलवार के यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंनने बॉलीवुड की मौजूदा स्थिति को लेकर अपनी चिंता जाहिर की. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि बॉलीवुड काफी इनसिक्योर होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि एक ही आइडिया बार-बार इस्तेमाल किया जाता है और जब कोई चीज काम करती है तो लोग उसे बार-बार दोहराते रहते हैं.
नवाजुद्दीन ने कहा, “हमारी इंडस्ट्री में, एक ही बात लगातार पांच साल तक दोहराई जाती है.फिर, जब लोग ऊब जाते हैं, तो फाइनली इसे जाने देते हैं. वास्तव में असुरक्षा बहुत बढ़ गई है. उनको लगता है एक फॉर्मूला चल रहा है तो उसे चला लो, घिसो इसको. और उससे भी पैथेटिक ये बात हो गई है की ये 2, 3, 4 (सीक्वल) होने लग गया हैं. कहीं ना कहीं जैसे दिवालियापन होता है, वैसे ये क्रिएटिवरपसी हो गया है. कंगालियत है बहुत ज्यादा. शुरू से हमारी इंडस्ट्री चोर रही है. हमने गाने चोरी किये, कहानी चोरी की.”
कल्ट फिल्मों के सीन भी चोरी किए हुए हैं
नवाजुद्दीन ने आगे कहा कि कहा, “अब जो चोर होते हैं, वो कहां से क्रिएटिव हो सकते हैं. हमने साउथ से चुराया, कभी यहां से चुराया, कभी वहां से चुराया. यहां तक कि कुछ कल्ट-फिल्में जो हिट हुईं, उनके सीन भी चोरी किए हुए हैं. इसको इतना नॉर्मलाइज कर दिया गया कि चोरी है तो क्या हुआ? पहले, वे एक वीडियो सौंपते थे और कहते थे, ‘यह वह फिल्म है जिसे हम बनाना चाहते हैं.’ वे इसे देखते थे और बस इसे यहां दोहराते थे.आप इस तरह के उद्योग से क्या उम्मीद कर सकते हैं? किस तरह के अभिनेता आएंगे? वे एक ही तरह के होंगे और फिर अभिनेता और निर्देशक काम छोड़ना शुरू कर देते हैं जैसे अनुराग कश्यप, जो अच्छा काम कर रहे थे.”
कॉस्टाओ कहां हो रही स्ट्रीम
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्म कॉस्टाओ में गोवा के कस्टम अधिकारी कॉस्टाओ फर्नांडीस की भूमिका निभाई है. जिन्होंने एक बड़े सोने की तस्करी रैकेट को पकड़ने के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया था. सेजल शाह द्वारा निर्देशित इस बायोग्राफिकल क्राइम ड्रामा में प्रिया बापट, किशोर, हुसैन दलाल और माहिका शर्मा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. ये फिल्म ZEE5 पर स्ट्रीम हो रही है.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News