Donald Trump US: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया है. उन्होंने टैरिफ को लेकर चल रहे मसले में अब फिल्म इंडस्ट्री को भी शामिल कर लिया है. ट्रंप ने अमेरिका से बाहर बनने वाली फिल्मों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है. इसका सीधा असर हॉलीवुड पर पड़ सकता है. ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी.
ट्रंप की ओर से सोशल प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर इसको लेकर एक पोस्ट शेयर की गई है. इसमें लिखा, ”अमेरिका में मूवी इंडस्ट्री बहुत तेजी से खत्म हो रही है. अन्य देश हमारे फिल्म निर्माताओं और स्टूडियो को यूएस से दूर करने के लिए तरह-तरह की प्रोत्साहन योजनाएं दे रहे हैं. हॉलीवुड और अमेरिका के कई अन्य क्षेत्र तबाह हो रहे हैं. यह दूसरे देशों का एक सुनियोजित प्रयास है और इसलिए यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा भी है.”
यूएस से बाहर बनने वाली फिल्मों पर लगा 100 प्रतिशत टैरिफ
ट्रंप ने टैरिफ को लेकर लिखा, ”मैं डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स और यूएस व्यापार प्रतिनिधि को तुरंत यह प्रक्रिया शुरू करने के लिए अधिकृत करता हूं कि विदेश में बनने वाली और हमारे देश में आने वाली सभी फिल्मों पर 100% टैरिफ लगाया जाए. हम चाहते हैं कि फिल्में फिर से अमेरिका में बनें!”
हॉलीवुड पर पड़ेगा टैरिफ का बड़ा असर
ट्रंप के 100 प्रतिशत टैरिफ वाले फैसले का सीधा असर हॉलीवुड पर पड़ने वाला है. हॉलीवुड में बनने वाली फिल्मों को अब ज्यादा खर्च उठाना पड़ सकता है. ट्रंप का मानना है कि अमेरिका को बाहर बन रही फिल्मों की वजह से नुकसान हो रहा है.
The Movie Industry in America is DYING a very fast death. Other Countries are offering all sorts of incentives to draw our filmmakers and studios away from the United States. Hollywood, and many other areas within the U.S.A., are being devastated. This is a concerted effort by…
— Donald J. Trump Posts From His Truth Social (@TrumpDailyPosts) May 4, 2025
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News