सिरोही पुलिस द्वारा आबूरोड में चार माह पूर्व हुई मोटरसाइकिल चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से विभिन्न स्थानों से चुराई गई आठ मोटरसाइकिलें भी जब्त की गई हैं। गिरफ्तार आरोपी शातिर मोटरसाइकिल चोर हैं, जिनके खिलाफ आबूरोड के अलावा जसवंतपुरा में चोरी और लूट के कई मामले दर्ज हैं।
जिले में पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देशन में संपत्ति संबंधी मामलों में वांछित बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभुलाल धानिया एवं माउंट आबू वृताधिकारी गोमाराम चौधरी के सुपरविजन में आबूरोड शहर पुलिस थानाधिकारी हरचंद देवासी के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की। इस दौरान सोलंकीफली, निचलागढ़, थाना आबूरोड सदर, जिला सिरोही निवासी रामाराम पुत्र अरजा सोलंकी और राजू उर्फ राजिया पुत्र अरजा सोलंकी गरासिया को गिरफ्तार किया गया।
ये भी पढ़ें: 10 करोड़ मांगे, 2.5 करोड़ में सौदा, घूस के नोटों पर लगा रंग MLA की उंगलियों पर मिला; ACB का खुलासा
चार माह पूर्व रिटेल सब्जी मंडी से चोरी हुई थी बाइक
पुलिस के अनुसार, 2 जनवरी 2025 को गणेश कॉलोनी, आबूरोड निवासी सुशील कुमार पुत्र कानमल दर्जी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 27 दिसंबर 2024 की शाम करीब 5 बजे वह पुराना हॉस्पिटल के पीछे सब्जी लेने गया था। इस दौरान उसने अपनी एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल को सब्जी मंडी आइस फैक्ट्री के सामने खड़ा किया था। जब वह सब्जी लेकर लौटा, तब तक कोई अज्ञात चोर उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर चुका था। आसपास तलाश करने पर भी मोटरसाइकिल नहीं मिली, जिसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता से आरोपियों तक पहुंची पुलिस
जांच के दौरान पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की और तकनीकी साक्ष्य व मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों को नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल सहित पकड़ लिया। पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर उनके पास से सात अन्य मोटरसाइकिलें भी बरामद की गईं। इन मोटरसाइकिलों को थाना परिसर में खड़ा कराकर जांच शुरू की गई है। बरामद मोटरसाइकिलों में 3 हीरो एचएफ डीलक्स, 2 हीरो स्प्लेंडर प्लस, 1 स्प्लेंडर प्रो और 1 पैशन प्रो शामिल हैं। इनके आपराधिक मामलों से संबंधित होने के संदेह में अलग से जांच जारी है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना आबूरोड शहर, आबूरोड सदर, आबूरोड रीको व थाना जसवंतपुरा (जालोर) में चोरी व लूट के कई मामले दर्ज हैं। आरोपी शातिर किस्म के मोटरसाइकिल चोर हैं।
ये भी पढ़ें: मंदिर में चोरी कर जा रहे चोर को बदमाशों ने लूटा, वापस लौटकर दानपात्र से फिर चुराए रुपये, अब धराया
ऐसे करते थे वारदात
पुलिस के अनुसार, आरोपी आदिवासी क्षेत्र निचलागढ़ के निवासी हैं, जो नजदीकी शहरों और गांवों में घूमते रहते थे। वे अधिकतर हीरो व होंडा कंपनी की अच्छी मोटरसाइकिलों को निशाना बनाते थे और मास्टर चाबी से ताले खोलकर चोरी कर लेते थे। इसके बाद वे मोटरसाइकिलों को छिपाकर रखते थे और जब कोई ग्राहक मिल जाता था तो सस्ते दामों में बेच देते थे।