भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच पंजाब में सेना की ब्लैकआउट एक्सरसाइज, देखें VIDEO

Must Read

Kashmir Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच फिरोजपुर छावनी (कैंटोनमेंट) बोर्ड ने रविवार (4 मई, 2025) को 30 मिनट के ब्लैकआउट अभ्यास की घोषणा की. उपायुक्त दीपशिखा शर्मा को फिरोजपुर छावनी बोर्ड की ओर से भेजे गए पत्र के अनुसार ब्लैकआउट अभ्यास रात 9 बजे से 9:30 बजे तक कैंटोनमेंट क्षेत्र में आयोजित किया गया.
फिरोजपुर छावनी बोर्ड ने उपायुक्त को लिखा लेटरपत्र के अनुसार, ‘आपसे अनुरोध है कि पूर्ण ब्लैकआउट को देखते हुए इस अवधि के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें. इस अभ्यास का उद्देश्य मौजूदा युद्ध खतरों के दौरान ब्लैकआउट प्रक्रियाओं को लागू करने में तैयारी और प्रभावशीलता सुनिश्चित करना है. इस अभ्यास को सफल बनाने में आपका समर्थन और सहयोग महत्वपूर्ण है.
‘छावनी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति रात 9 से 9:30 बजे तक बंद रहेगी’उपायुक्त दीपशिखा शर्मा ने अपने एक बयान में कहा कि ब्लैकआउट एक नियमित तैयारी से जुड़े अभ्यास का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि छावनी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति रात 9 बजे से 9:30 बजे तक बंद रहेगी. उपायुक्त ने कहा कि इसे लेकर घबराने की कोई जरूरत नहीं है. प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और जरूरत पड़ने पर जवाब देने के लिए तैयार है.

#WATCH | Ferozepur, Punjab: As per the guidelines of the President, Cantonment Board/Station Commander, Ferozepur, rehearsal for blackout was conducted in the entire Cantonment area today, from 9:00 PM to 9:30 PM. pic.twitter.com/6rtxErFKMQ
— ANI (@ANI) May 4, 2025

बीएसएफ ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बढ़ाई गश्त उप महानिरीक्षक हरमनबीर गिल ने कहा कि पुलिस असामाजिक तत्वों, ज्ञात अपराधियों और तस्करों पर कड़ी नजर रख रही है. वाहनों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए टोल बैरियर पर सतर्कता बढ़ा दी गई है और सोशल मीडिया गतिविधियों की सतर्कतापूर्वक निगरानी की जा रही है. भारत पाकिस्तान तनाव के चलते चलते सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर गश्त बढ़ा दी है, जबकि पंजाब पुलिस ने एहतियात के तौर पर सभी रणनीतिक स्थानों पर चौकियां स्थापित की हैं.
ये भी पढ़ें:
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नेवी अफसर विनय नरवाल के पिता का बड़ा बयान, बोले- आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -