Best Soundbar Under 20K: कई लोग म्यूजिक या मूवीज के शौकीन होते हैं और वह अपने इस अनुभव को और बेहतर करना चाहते हैं जिसके लिए वह कई बार तरह-तरह के साउंडबार का इस्तेमाल करते हैं. बता दें कि एक अच्छा साउंडबार जरूर आपके लिविंग रूम में होना चाहिए. आज बाजार में कई कंपनियों के साउंडबार मौजूद हैं जो न सिर्फ दमदार ऑडियो क्वालिटी प्रदान करते हैं बल्कि आपके होम एंटरटेनमेंट को भी और शानदार बना देते हैं. ऐसे में अगर आपका बजट 20 हजार रुपये है तो मार्केट में आपके लिए कई ऑप्शन मौजूद हैं. आइए जानते हैं आपके लिए कौन सा साउंडबार एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है.
Sony और JBL के साउंडबार
सोनी का साउंडबार अपने बेहतरीन साउंड क्वालिटी के लिए जाना जाता है. अगर आप ज्यादा बैलेंस्ड और न्यूट्रल साउंड की तलाश में हैं तो Sony HT-S400 या JBL Bar 2.1 Deep Bass जैसे विकल्प बेहतर रहेंगे. JBL मॉडल 300 वॉट के आउटपुट के साथ आता है और इसका प्राइस करीब 22,999 रुपये है. जबकि Sony का HT-S20R मॉडल 5.1 चैनल और 400 वॉट आउटपुट के साथ केवल 15,989 रुपये में मिलता है.
Mivi Soundbar
Mivi Fort H880 एक ऐसा ही साउंडबार है जो कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स ऑफर करता है. इसका लुक काफी प्रीमियम है जिसमें मेटालिक मेश, लेदर फिनिश और ग्लॉसी डिजाइन शामिल है. इसमें वायरलेस सबवूफर और स्पीकर्स हैं जो यूज़ के दौरान एक इमर्सिव एक्सपीरियंस देते हैं. 5.2 चैनल सेटअप होने के कारण यह आपको होम थिएटर जैसा फील देता है. हालांकि इसका ऑडियो सिग्नेचर थोड़ा भारी बास वाला है जिससे कभी-कभी वोकल्स और हाई टोन दब सकते हैं. इसकी कीमत 20 हजार रुपये के अंदर है.
Zebronics का साउंडबार
बता दें कि अगर आप 15 हजार रुपये से भी कम कीमत में एक बेहतरीन साउंडबार की तलाश में हैं तो Zebronics Juke Bar 9400 Pro आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. बता दें कि इस साउंडबार की कीमत महज 10,999 रुपये रखी गई है. यह 5.1 चैनल सिस्टम के साथ 500 वॉट तक की पावर देता है.
BSNL ने फिर बढ़ाई Airtel और Jio की टेंशन, पेश किया 180 दिन वाला नया प्लान, जानें बेनिफिट्स
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News