Last Updated:May 04, 2025, 16:14 ISTBSNL ने अपने पोर्टफोलियो में एक नया प्लान जोड़ा है. इसमें 30 दिनों तक रोजाना 3 जीबी डेटा मिल रहा है. इसकी कीमत और बेनेफिट्स चेक करें. BSNL का लेटेस्ट प्लान हाइलाइट्सBSNL का नया प्लान 299 रुपये में उपलब्ध.30 दिनों तक रोजाना 3GB डेटा मिलेगा.प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS भी.नई दिल्ली. BSNL एक बार फिर अपने उन यूजर्स को वापस पाने की कोशिश कर रहा है जो अब एयरटेल, जियो और वीआई जैसे निजी दूरसंचार ऑपरेटरों की ओर जा रहे हैं. पहले भी बीएसएनएल कई जोरदार प्लान्स पेश कर चुका है और अब एक बार फिर उसने एक गेम-चेंजिंग ऑप्शन पेश किया है. BSNL के इस प्लान ने सभी का ध्यान खींचा है. खासतौर से उनका जो किफायती दाम पर ज्यादा डेटा चाहते हैं. BSNL अपने यूजर्स को अब 300 रुपये से कम में हर दिन 3GB डेटा दे रहा है.
आज की दुनिया में, जहां इंटरनेट ब्राउजिंग, ओटीटी स्ट्रीमिंग और ऑनलाइन शॉपिंग आम हो गई है, डेटा की खपत आसानी से बढ़ सकती है. जैसे-जैसे रिचार्ज प्लान की कीमत बढ़ी है, हर महीने पर्याप्त डेटा वाला प्लान ढूंढना एक चुनौती बन गया है. ऐसे में बीएसएनएल का ये प्लान उन लोगों को जरूर पसंद आएगा, जिन्हें ज्यादा डेटा की जरूरत रहती है.
BSNL का 299 रुपये वाला प्लान अगर आप BSNL सिम कार्ड यूजर हैं तो आप राहत की सांस ले सकते हैं. अब आपको कॉलिंग और डेटा को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है. अब बीएसएनएल एक ऐसा प्लान लेकर आया है, जिसमें एक महीने की वैलिडिटी मिल रही है और भरपूर डेटा भी. ये प्लान 299 रुपये का है. इसमें 30 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है और साथ में हर दिन 100 फ्री SMS भी.
इसके साथ BSNL टोटल 90GB डेटा दे रहा है. यानी 30 दिनों तक हर दिन 3जीबी डेटा मिल रहा है.
Your network, your power. Power up your month with BSNL. Perfect for heavy data users who demand more.
Stay connected, stay unstoppable.
Recharge now #StayConnected #UnlimitedValue #ConnectedWithCare #BSNLRecharge pic.twitter.com/MZeb2vIcXw
— BSNL India (@BSNLCorporate) May 2, 2025
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News