ECI ने लॉन्च किया नया App, एक ही जगह मिलेंगी चुनाव से जुड़ी सभी जरूरी सुविधाएं

Must Read

Image Source : फाइल फोटो
करोड़ों लोगों की सुविधा के लिए ECI ने लॉन्च किया नया डिजिटल प्लेटफॉर्म।

भारतीय चुनाव आयोग की तरफ से एक बड़ा कदम उठाया गया है। चुनाव आयोग की तरफ से एक नया डिजिटल प्लेटफॉर्म पेश किया गया है जिसमें चुनाव से जुड़ी सभी तरह की जानकारी एक जगह पर ही मिलेगी। चुनाव आयोग के इस कदम से करोड़ों मतदाताओं, चुनाव अधिकारी और अलग अलग चुनावी दलों को नेताओं को बड़ी सहूलियत मिलने वाली है। ECI का यह नया डिजिटल प्लेटफॉर्म कई सारे काम को बेहद आसान बनाने वाला है। 

आपको बता दें कि चुनाव आयोग की तरफ से ECINET नाम का एक सिंगल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया गया है। देशभर के करोड़ों लोग इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल ऐप और वेब के माध्यम से कर सकेंगे। इस प्लेटफॉर्म की मदद से चुनाव से संबंधित कई सारे कामों को एक जगह पर किया जा सकेगा । इस बात की जानकारी पोल पैनल की तरफ से रविवार को दी गई। 

अलग-अलग ऐप्स से मिला छुटकारा

बता दें कि ECINET चुनाव से जुड़े कितने सारे कामों को आसान बनाने वाला है इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि अलग-अलग ऐप्स और वेब पर मिलने वाली कुछ 40 सर्विस को अब एक जगह पर ही एक्सेस किया जा सकेगा। ECINET पर यूजर्स Voter Helpline, Voter Turnout, CVIGIL, Suvidha 2.0, ESMS, Saksham और KYC App के काम आसानी से कर पाएंगे। 

100 करोड़ से ज्यादा लोगों को मिलेगा फायदा

ECINET लॉन्च होने के बाद अब मोबाइल यूजर्स को चुनाव या फिर चुनाव आयोग से संबंधित  अलग-अलग कामों के लिए ढेरों ऐप्स इंस्टाल करने की जरूरत नहीं होगी। इसका एक बड़ा फायदा यह भी होगा कि यूजर्स को अलग अलग ऐप्स के लिए आईडी या फिर पॉसवर्ड को भी नहीं याद रखना होगा। ECI के इस सिंगल प्लेटफॉर्म से पूरे इलेक्शन सिस्टम के साथ साथ करीब 100 करोड़ वोटर्स को डायरेक्ट फायदा पहुंचेगा। आपको बता दें कि ECINET का प्रस्ताव कुछ समय पहले मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने एक बैठक के दौरान दिया था।

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -